वनडे मैच में इस गेंदबाज ने दिखाया जादू, 8 ओवर फेंके और नहीं दिया एक भी रन

वनडे मैच में इस गेंदबाज ने दिखाया जादू, 8 ओवर फेंके और नहीं दिया एक भी रन

आधुनिक क्रिकेट (Cricket) भलें ही बल्लेबाजों के लिए आसान बनता जा रहा है. मगर एक समय ऐसा भी था जब गेंदबाजों की क्रिकेट के खेल में तूंती बोलती थी. टेस्ट क्रिकेट हो या वनडे, गेंदबाज हमेशा बल्लेबाजों पर हावी रहते थे. इस कड़ी में आज ही के दिन यानि 27 जुलाई 1969 को इंग्लैंड के एक गेंदबाज ने वनडे क्रिकेट में अद्भुत रिकॉर्ड बना डाला था. जब उन्होंने आठ ओवर यानि 48 गेंदे फेंकी और एक भी रन नहीं दिया था. हालांकि दिलचस्प बात ये रही कि ब्रायन लैंगफोर्ड (Brian Anthony Langford) नाम के इस गेंदबाज को एक विकेट भी नहीं नसीब हुआ था.

27 जुलाई 1969 को हुआ था मैच 
दरअसल, 27 जुलाई 1969 को इंग्लैंड की प्लेयर्स काउंटी लीग में एसेक्स और सोमरसेट के बीच एक वनडे मैच खेला गया था. जिसे किसी कारणवश 50 की जगह 40-40 ओवर प्रति साइड कर दिया गया था. इंग्लैंड के जॉनसन पार्क, येओविल में खेले गए इस मैच में गेंदबाजों का बोलबाला दिखा और दोनों पारी मिलाकर कुल 18 विकेट गिरे थे. जिसमें सोमरसेट के ब्रायन ने अपनी गेंदबाजी से सभी का दिल जीत लिया.

8 ओवर में नहीं दिया एक भी रन 
सोमरसेट ने टॉस जीतकर पहली गेंदबाजी करने का फैसला किया और एसेक्स की पूरी टीम 40 ओवर भी नहीं टिक सकी. 38.2 ओवर में सोमरसेट के सामने एसेक्स के सभी बल्लेबाज महज 126 रन पर पवेलियन जा चुके थे. जिसमें राइट आर्म ऑफ़ ब्रेक स्पिनर ब्रायन ने आठ ओवर गेंदबाजी की और सभी मेडन डाले जबकि एक भी रन नहीं दिया. उनके अलावा सोमरसेट की तरफ से सबसे अधिक इंग्लैंड के ग्रेग चैपल ने 7.2 ओवर में 34 रन देकर तीन विकेट हासिल किए थे.