पाकिस्तानी गेंदबाज ने पहले झेला बैन, अब अपनी घातक यॉर्कर से बल्लेबाज को किया बैचेन, देखें Video

पाकिस्तानी गेंदबाज ने पहले झेला बैन, अब अपनी घातक यॉर्कर से बल्लेबाज को किया बैचेन, देखें Video

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद हसनैन (Mohammad Hasnain) पर उनके संदिग्ध एक्शन की वजह से बैन लगा हुआ था. जिसके बाद हसनैन ने अपने गेंदबाजी एक्शन पर काम किया और पिछले माह ही उन्हें आईसीसी ने फिर से गेंदबाजी करने की अनुमति दी. इसके बाद हसनैन ने इंग्लैंड का रूख किया और अपनी घातक यॉर्कर गेंद से अंग्रेज बल्लेबाज को बैचैन करते हुए क्लीन बोल्ड कर डाला. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

हसनैन की घातक यॉर्कर 
गौरतलब है कि हसनैन इन दिनों इंग्लिश काउंटी क्रिकेट डिविजन 2 में खेल रहे हैं. वूस्टरशर के लिए खेल रहे तेज गेंदबाज ने डर्बीशर के खिलाफ पहली पारी में 2 विकेट झटके जिसमें से उनका एक शिकार इतना खतरनाक था कि देखने वाले दंग रह गए. हसनैन ने डर्बीशर के बल्लेबाज अनुज डल को घातक यॉर्कर पर बोल्ड किया. ये गेंद इतनी तेज थी कि बल्लेबाज को इसकी खबर तक नहीं लगी. हलांकि हसनैन को दूसरी पारी में अभी तक कोई विकेट नहीं मिला है. हसनैन ने तेज रफ्तार से यॉर्कर गेंद फेंकी और बॉल बाहर की ओर स्विंग हो गई. यही वजह है कि बल्लेबाज ने हसनैन की गेंद की लेंथ तो पढ़ ली थी लेकिन वो स्विंग की वजह से इसे खेलने से चूक गए. हसनैन की रफ्तार ही उनका सबसे बड़ा हथियार है. वो 150 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं फिलहाल ये खिलाड़ी अभी पाकिस्तानी टीम से बाहर चल रहा है.