टीम इंडिया ने खत्म किया जिसका करियर, उसी ने पुजारा की टीम को रौंदते हुए ठोके 149 रन, 8 साल पुराना हिसाब किया चुकता

टीम इंडिया ने खत्म किया जिसका करियर, उसी ने पुजारा की टीम को रौंदते हुए ठोके 149 रन, 8 साल पुराना हिसाब किया चुकता

इंग्लैंड में इन दिनों काउंटी चैंपियनशिप (County Championship Division Two) का रोमांच जारी है. जिसमें भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने बल्ले से रनों की दीवार खड़ी कर डाली है और वह चार मैचों में दो दोहरे और दो शतक जड़ चुके हैं. इसी कड़ी में ससेक्स के लिए खेलते हुए पुजारा ने जिस मैच में 170 रनों की नाबाद पारी खेली. उसी में दिन के अंतिम दिन सैम रॉबसन ने 149 रनों की धाकड़ पारी खेलकर अपनी टीम मिडलसेक्स को हारी हुई बाजी जिता डाली. सैम वही बल्लेबाज हैं, जिन्हें भारत के 2014 इंग्लैंड दौरे पर इंग्लिश टीम में सलामी बल्लेबाजी की भूमिका मिली थी और वह भारतीय गेंदबाजों के आगे बुरी तरफ विफल रहे थे. जिसके बाद सैम को इंग्लैंड की टेस्ट टीम से निकाल दिया गया और साल 2014 के बाद से अभी तक दोबारा इंग्लैंड की टीम में वापसी नहीं कर सके. ऐसे में सैम ने पुजारा की ससेक्स के खिलाफ ताबड़तोड़ पारी खेलकर कहीं न कहीं अपना पुराना हिसाब भी बराबर कर डाला है. 

पुजारा ने बनाए नाबाद 170 रन

गौरतलब है कि मैच के अंतिम 125 रनों की नाबाद पारी के आगे पुजारा ने खेलना शुरू किया और वह 197 गेंदों में 22 चौके और तीन छक्के की मदद से 170 रन बनाकर नाबाद रहे. मैच का अंतिम दिन देखते हुए ससेक्स ने चार विकेट के नुकसान पर 335 रन के स्कोर पर पारी घोषित कर दी. इसके चलते मिडलसेक्स को जीत के लिए विशाल 370 रन का लक्ष्य मिला था और सभी को लग रहा था कि मैच या तो ससेक्स जीतेगी या फिर ड्रॉ रहेगा. 


2014 से बाहर चल रहे हैं रॉबसन

बता दें कि सैम रॉबसन ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 क्रिकेट टीम से भी खेल हुए हैं और करियर के शुरुआती दिनों में वह ऑस्ट्रेलिया के न्यूसाउथ वेल्स में थे. हालांकि उनकी मां इंग्लैंड के नाटिंघमशर से थी. इसलिए उन्होंने बाद में इंग्लैंड के लिए खेलना शुरू किया और साल 2014 में जब टीम इंडिया इंग्लैंड के दौरे पर थी तब वह इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज थे. हालांकि इस सीरीज में रॉबसन का बल्ला भारतीय गेंदबाजों के आगे खामोश रहा और 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की 7 पारियों में उनके बल्ले से सिर्फ 165 रन ही आए. इस तरह भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बाद मानो उनका करियर खत्म हो गया और फिर वह अभी तक टेस्ट टीम में वापसी नहीं कर सके. रॉबसन की उम्र अब 32 साल हो चुकी है और वह काउंटी क्रिकेट में मिडलसेक्स के लिए ही खेलते हुए नजर आते हैं.