उमेश अंग्रेजों की धरती पर दहाड़े, बल्ले से मचाई जोरदार मार फिर भी टीम गई हार

उमेश अंग्रेजों की धरती पर दहाड़े, बल्ले से मचाई जोरदार मार फिर भी टीम गई हार

उमेश यादव अभी इंग्लैंड में खेल रहे हैं. वे भारतीय टीम के साथ नहीं हैं लेकिन काउंटी चैंपियनशिप में मिडिलसेक्स टीम का हिस्सा हैं. यहां 13 जुलाई को उमेश यादव ने बैटिंग से धमाल मचाया. उन्होंने 10वें नंबर पर बैटिंग के लिए उतरते हुए नाबाद 44 रन ठोक दिए. अपनी पारी में उन्होंने 100 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से रन बनाए. हालांकि उनकी टीम को फिर भी वर्सेस्टरशर के खिलाफ सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा. उमेश यादव ने एक विकेट लिया लेकिन वे टीम को हार से नहीं बचा सके. यह काउंटी सीजन में उमेश का पहला ही मैच था.

उमेश यादव ने पहली पारी में भी एक विकेट लिया था. हालांकि तब वे कोई रन नहीं बना सके थे और खाता खोले बिना आउट हो गए थे. लेकिन दूसरी पारी में उमेश ने अपनी आक्रामक बैटिंग की झलक दिखाई. उनकी टीम मिडिलसेक्स 188 रन पर आठ विकेट खो चुकी थी. लग रहा था कि वह 200 से पहले ही सिमट जाएगी. ऐसे समय में उमेश ने तेजी से रन बटोरे. उन्होंने अपनी पारी में पांच चौके और दो छक्के लगाए. पूरी पारी में उनके बल्ले से ही छक्के लगे. 

इससे मिडिलसेक्स की टीम ने न केवल 200 रन पार किए बल्कि 240 रन का स्कोर खड़ा कर दिया. हालांकि आखिरी बल्लेबाज टिम मर्टा के आउट होने से उमेश फिफ्टी नहीं लगा पाए.

मैच का ऐसा रहा हाल

इस मुकाबले में उमेश की टीम मिडिलसेक्स ने पहली पारी में 188 रन बनाए थे. इसके जवाब में वरसेस्टरशर की टीम 191 रन पर सिमट गई. मिडिलसेक्स की दूसरी पारी भी 240 रन तक चली. टीम ने उम्मीद की होगी कि पहली पारी की तरह इस बार भी उसके बॉलर अच्छा खेल दिखाएंगे और वरसेस्टरशर को निपटा देंगे. लेकिन ओपनर एड पॉलक (113) के शतक के बूते वरसेस्टरशर ने सात विकेट से मैच जीत लिया. पॉलक ने अपनी पारी में 77 गेंदों का सामना किया और 11 चौके व सात छक्के लगाकर शतक ठोक दिया. उन्हें बाद में उमेश यादव ने ही आउट किया.