इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट चैंपियनशिप (County Cricket Championship) खेलते समय उमेश यादव (Umesh Yadav) को चोट लग गई. जिसके बाद उपचार कराने के लिए ये भारतीय तेज गेंदबाज अब बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) आ गया है. जहां पर उनका इलाज किया जा रहा है. इसकी जानकारी उमेश यादव की काउंटी टीम मिडिलसेक्स ने दी है.
21 अगस्त को लगी चोट
34 साल के उमेश की चोट के बारे में अपडेट देते हुए मिडिलसेक्स ने कहा कि 21 अगस्त को रॉयल लंदन वनडे कब मैच के दौरान उमेश की जांघ की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था और वह उपचार कराने के लिए भारत लौट गए हैं. क्लब ने अपनी वेबसाइट पर जारी बयान में कहा, ‘‘मिडिलसेक्स क्लब को यह घोषणा करते हुए खेद है कि हम जानते हैं कि उमेश यादव क्लब के साथ सीजन का समापन करने के लिए लंदन नहीं लौटेंगे और चोटिल होने के कारण मिडिलसेक्स के काउंटी अभियान में आगे भाग नहीं लेंगे.’’
इस तरह चोट के चलते उमेश यादव अब मिडिलसेक्स के लीसेस्टरशर और वर्सेस्टर के खिलाफ होने वाले आखिरी दो मैचों के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे. उमेश फर्स्ट क्लास श्रेणी और लिस्ट ए मैचों में खेलने के लिए जुलाई में मिडिलसेक्स से जुड़े थे. जिसके बाद अब वह रिहैब में रहेंगे.
उमेश का करियर
वहीं उमेश के करियर की बात करें तो भारत की तरफ से 52 टेस्ट मैचों में 158 विकेट और 75 वनडे में 106 विकेट ले चुके हैं. हालांकि उमेश पिछले काफी समय से लिमिटेड ओवर्स की टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं.