वार्विकशर कंट्री क्लब (Warwicshire Country Club) ने टीम इंडिया के धाकड़ गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को अपने क्लब के लिए साइन कर लिया है. सिराज को पहले तीन मैचों के लिए साइन किया गया है जो एलवी इंश्योरेंस काउंटी चैंपियनशिप सीजन में खेलेंगे. 28 साल का ये गेंदबाज सोमरसेट के खिलाफ मुकाबले से पहले एजबेस्ट पहुंच जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला 12 सितंबर को खेला जाएगा.
इंग्लैंड के खिलाफ किया था धांसू प्रदर्शन
दाहिने हाथ के इस गेंदबाज ने इंग्लैंड के खिलाफ जुलाई के महीने में हुई टेस्ट सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया था. एजबेस्टन के मैदान पर इस गेंदबाज ने 66 रन देकर कुल 4 विकेट अपने नाम किए थे. इसके बाद तीन वनडे मैचों में सिराज ने 6 विकेट भी लिए थे. सिराज अपनी स्विंग के लिए जाने जाते हैं और अब तक इस गेंदबाज ने 26 मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है और 56 विकेट अपने नाम किए हैं.
स्विंग के लिए हैं मशहूर
सिराज ने अपने पूरे करियर में कुल 207 मैचों में 403 विकेट लिए हैं. इस दौरान 194 विकेट उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में लिए हैं. सिराज ने कहा कि, मैं इस टीम के साथ जुड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हूं. मैंने हमेशा ही इंग्लैंड में खेलना पसंद किया है. काउंटी क्रिकेट का अनुभव लेने के लिए मैं पूरी तरह तैयार हूं.
डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट पॉल फारब्रेस ने कहा कि, सिराज एक बेहतरीन गेंदबाज हैं और हम उनका स्वागत करने के लिए काफी उत्सुक हैं. वो दुनिया के तेज गेंदबाजों की सूची में टॉप के गेंदबाज हैं. ये बिल्कुल साफ है कि हम अपनी गेंदबाजी अटैक को और मजबूत करना चाहते हैं.