इंग्लैंड में काउंटी सीजन खेलने वाले भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा पर एक मैच का बैन लग गया है. चेतेश्वर पुजारा इंग्लैंड में ससेक्स काउंटी क्रिकेट टीम के कप्तान हैं. उनके क्लब ससेक्स को एक काउंटी सीजन में चार बार पेनल्टी झेलनी पड़ी. जिससे उनका क्लब चार बार की पेनल्टी लिमिट पर आ गया, जिससे 12 अंक कम होने के साथ-साथ एक मैच का बैन ससेक्स के कप्तान पुजारा पर लगाया गया है.
काउंटी क्रिकेट के नियम 4.27 और 4.29 के अनुसार अगर किसी खिलाड़ी की कप्तानी में उसकी टीम एक काउंटी सीजन में चार बार पेनल्टी झेलती है तो ऑटोमेटिक उसके 12 अंक कट हो जाते हैं. पुजारा की कप्तानी में 13 सितंबर को लीस्टेरशर के खिलाफ मैच के दौरान ससेक्स को एक सीजन में चौथी बार पेनल्टी झेलनी पड़ी थी. जबकि इससे पहले पुजारा की टीम ससेक्स दो बार पहले ही फिक्स्ड पेनल्टी झेल चुकी थी.
काउंटी क्रिकेट के नियम 4.30 के अनुसार अगर किसी टीम को एक सीजन में चौथी बार पेनल्टी झेलनी पड़ती है तो उस टीम के कप्तान को भी एक मैच का बैन झेलना पड़ता है. ससेक्स ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि पुजारा ने इस बैन को स्वीकार कर लिया है. वह इसके खिलाफ अपील नहीं करेंगे. अब पुजारा काउंटी चैंपियनशिप में 19 सितंबर को डर्बीशर के खिलाफ मैच में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे.
ये भी पढ़ें :-