भारत में जारी आईपीएल 2023 (IPL) सीजन का फाइनल मुकाबला 28 मई को खेला जाना है. इसके तुरंत बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला इंग्लैंड के ओवल मैदान में 7 जून से खेला जाना है. इस महामुकबले की तैयारी के लिए भारत के चेतेश्वर पुजारा पिछले एक महीने से इंग्लैंड में ही काउंटी क्रिकेट खेलकर हाथ आजमा रहे हैं.
पुजारा हैं ससेक्स के कप्तान
इंग्लैंड में खेले जाने वाले काउंटी क्रिकेट सीजन में चेतेश्वर पुजारा ससेक्स के कप्तान हैं. उनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ भी आगामी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और इंग्लैंड में ही होने वाली एशेज सीरीज की तैयारी कर रहे हैं. पुजारा जैसे ही ससेक्स की तरफ से बल्लेबाजी करने आए. वह 11 गेंदों तक खाता नहीं खोल सके और बाद में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज माइकल नेसर ने उन्हें शून्य पर चलता कर डाला है. इस तरह पुजारा के अचानक शून्य पर आउट होने से टीम इंडिया के लिए टेंशन जरूर बढ़ गई होगी. क्योंकि पुजारा की फॉर्म डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए बहुत जरूरी है.
स्मिथ ने जड़ी दमदार फिफ्टी
हालांकि पुजारा के शून्य पर आउट होने के बाद स्मिथ ने ससेक्स की पारी को संभाला और 89 रनों की पारी खेल डाली. जबकि पुजारा की बात करें तो इंग्लैंड में उनका अभी तक का सीजन काफी शानदार जा रहा है. पिछले पांच मैचों में उनके बल्ले से तीन शतकीय पार आ चुकी है. लेकिन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को नजदीक आता देख उनका शून्य पर आउट होना बड़े खतरे का संकेत देता है. उम्मीद करते हैं कि ग्लेमोर्गन के खिलाफ दूसरी पारी में पुजारा फिर से वापसी करेंगे.
ऐसा रहा मैच का हाल
मैच की बात करें तो ग्लेमोर्गन ने पहले खेलते हुए 123 रन बनाए थे. इसके बाद ससेक्स ने पहली पारी में 481 रनों का विशाल स्कोर बनाया. जिसके बाद दूसरी पारी में ग्लेमॉर्गन की टीम कुछ ख़ास नहीं कर सकी और तीन विकेट के नुकसान पर 145 रन बना लिए थे. हालांकि मैच में अभी भी ससेक्स की टीम 213 रन आगे है.
ये भी पढ़ें :-