'यदि आप तेज गेंदबाज बनना चाहते हैं तो आपको...' टीम इंडिया से तीन साल से बाहर चल रहे पेसर ने युवा प्‍लेयर्स को दी कमाल की सलाह

'यदि आप तेज गेंदबाज बनना चाहते हैं तो आपको...' टीम इंडिया से तीन साल से बाहर चल रहे पेसर ने युवा प्‍लेयर्स को दी कमाल की सलाह
अपने डेब्‍यू टेस्‍ट मैच में नवदीप सैनी

Story Highlights:

नवदीप सैनी ने भारत के लिए पिछला मैच साल 2021 में खेला था

नवदीप सैनी टीम इंडिया से बाहर हैं

पिछले तीन साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने उन युवा प्‍लेयर्स को कमाल की सलाह दी है, जो तेज गेंदबाज बनना चाहते हैं. टीम इंडिया के लिए साल 2021 में पिछला मैच खेलने वाले नवदीप इन दिनों दिल्‍ली प्रीमियर लीग में बिजी हैं. वो वेस्‍ट दिल्‍ली लायंस की तरफ से खेल रहे हैं. उन्‍होंने युवा गेंदबाजों को तेज गेंदबाज बनने का खास मंत्र दिया.

नवदीप का मानना है कि दिल्‍ली प्रीमियर लीग युवा प्‍लेयर्स के लिए अपना कौशल दिखाने के लिए शानदार प्‍लेटफार्म है और ये उनके पास आईपीएल में जगह बनाने का भी मौका है. उनका मानना है कि युवा खिलाड़ी इससे अपना कौशल निखार सकते हैं. उन्‍होंने कहा कि तेज गेंदबाज बनने के लिए अनुशासित होना पड़ता है. नवदीप ने कहा-

मैंने क्रिकेट खेलना शुरू करने के बाद से हमेशा अपनी फिटनेस पर ध्‍यान दिया. तेज गेंदबाजी आसान नहीं होती. तेज गेंदबाजी में महारत हासिल करने के लिए दिन रात कड़ी मेहनत करनी पड़ती है. अगर आप तेज गेंदबाज बनना चाहते हैं तो आपको अनुशासित होना चाहिए.

 

हमारा पहला मैच वाकई में अच्‍छा रहा और हमारी योजना के अनुसार ही सभी चीजें हुई. मुकाबले के दौरान हर कोई एक दूसरे को सपोर्ट कर रहा था. बतौर टीम जब आप पहला मैच जीतते हैं तो ये वास्‍तव में टीम को आगे बढ़ने में मदद करता है.

 

नवदीप ने कहा कि पहले मैच में टीम का प्रदर्शन काफी शानदार रहा था.

 

ये भी पढ़ें:

भारत के खिलाफ कछुए की चाल से रन बनाने वाले को मिली बांग्‍लादेश क्रिकेट बोर्ड की कमान, 12 साल कुर्सी पर बैठे नजमुल हसन को किया रिप्‍लेस

Border-Gavaskar Trophy से पहले मिचेल स्टार्क ने की रिटायरमेंट पर बात, बोले- मैं जिमी जैसा नहीं हूं, जो 40 की उम्र तक खेलता रहे

विनेश फोगाट को भारतीय फैंस ही नहीं, गूगल का भी मिला खूब प्यार, पिछले 30 दिनों के ये आंकड़े हैरान कर देंगे