Deodhar Trophy : कावेरप्पा और साई किशोर ने मिलकर 136 रनों पर नॉर्थ ईस्ट जोन को समेटा, 9 विकेट से जीती मयंक अग्रवाल की टीम

Deodhar Trophy : कावेरप्पा और साई किशोर ने मिलकर 136 रनों पर नॉर्थ ईस्ट जोन को समेटा, 9 विकेट से जीती मयंक अग्रवाल की टीम

भारत में इन दिनों खेली जाने वाली लिस्ट ए देवधर ट्रॉफी (Deodhar Trophy) में मयंक अग्रवाल की कप्तानी वाली साउथ जोन ने नॉर्थ ईस्ट जोन को 9 विकेट से हराया. साउथ जोन के लिए विदवथ कावेरप्पा (3 विकेट) और साई किशोर (3 विकेट) ने मिलकर कुल 6 विकेट चटकाए. जिससे नॉर्थ ईस्ट जोन की टीम 136 रन ही बना सकी. इसके जवाब में सलामी बल्लेबाज रोहन कुन्नुमल ने साउथ जोन के लिए 58 गेंदों में 87 रनों की नाबाद पारी खेली और अपनी टीम को 19.3 ओवर में ही एक विकेट के नुकसान पर 137 रन के स्कोर पर पहुंचा जीत दिला डाली. इस तरह तीन मैचों में तीन जीत दर्ज करके साउथ जोन की टीम अंक तालिका में 12 अंक लेकर पहले पायदान पर आ गई है.

 

कावेरप्पा और साई किशोर ने बरपाया कहर 


पुडुचेरी के मैदान में नॉर्थ ईस्ट जोन की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इसका पूरा फायदा साउथ जोन के गेंदबाजों ने उठाया. नॉर्थ ईस्ट जोन के बल्लेबाज क्रीज पर टिक नहीं सके पर उनके 5 बल्लेबाज महज 61 रन के स्कोर तक पवेलियन जा चुके थे. इसी बीच कांगबम प्रियोजित ने जरूर 104 गेंद खेलकर दो चौके से 40 रन बनाए. जिससे उनकी टीम 100 रनों के मुकाम को पार कर सकी और 136 रन पर सिमट गई. साउथ जोन के लिए 9 ओवर के स्पेल में 27 रन देकर तीन विकेट कावेरप्पा ने जबकि 10 ओवर के स्पेल में 22 रन देकर तीन विकेट साई किशोर ने लिए.

 

रोहन ने खेली तूफानी पारी  


137 रनों के छोटे लक्ष्य का साउथ जोन ने आसानी से पीछा किया. हालांकि उनके कप्तान और सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल 46 गेंदों पर तीन चौके से 32 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने वाले नारायण जगदीसन ने 13 गेंदों पर दो चौके से 15 रन नाबाद बनाए. जबकि अन्य सलामी बल्लेबाज रोहन कुन्नुमल ने 58 गेंदों पर 8 चौके और 5 छक्के से 87 रनों की नाबाद पारी खेली. जिससे साउथ जोन की टीम ने 19.3 ओवर में ही एक विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाए और 9 विकेट से मैच को अपने नाम कर डाला. 

 

ये भी पढ़ें :- 

पहले वनडे में रोहित ने ओपनिंग और कोहली ने क्यों नहीं की बैटिंग, कप्तान ने बताई दिलचस्प वजह
कुलदीप यादव का अच्छे प्रदर्शन के बाद भी टीम इंडिया से बाहर होने पर फूटा गुबार, बोले- ज्यादातर बार मुझे...