शिवम दुबे का विध्वंसक खेल, पांचवें नंबर पर उतर नीतीश राणा की टीम को धोया, चौकों से ज्यादा छक्के ठोक लूट ली महफिल

शिवम दुबे का विध्वंसक खेल, पांचवें नंबर पर उतर नीतीश राणा की टीम को धोया, चौकों से ज्यादा छक्के ठोक लूट ली महफिल

तूफानी ऑलराउंडर शिवम दुबे (Shivam Dube) ने छक्कों की बारिश करते हुए वेस्ट जोन ने देवधर ट्रॉफी 2023 (Deodhar Trophy 2023) cमें नॉर्थ जोन पर छह विकेट की आसान जीत दर्ज की. राउंड रोबिन के मुकाबले में वेस्ट जोन को जीत के लिए 260 रन का लक्ष्य मिला था जिसे उसने सात गेंद बाकी रहते 48.5 ओवर में हासिल कर लिया. आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले शिवम दुबे ने 78 गेंद में नाबाद 83 रन की पारी खेली. इसमें तीन चौके और पांच छक्के शामिल रहे. नॉर्थ जोन ने शुभम रोहिल्ला (56), कप्तान नीतीश राणा (54) और हिमांशु राणा (54) के अर्धशतकों की मदद से छह विकेट पर 259 रन का स्कोर बनाया.

 

लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्ट जोन ने कप्तान व ओपनर प्रियांक पांचाल (14), राहुल त्रिपाठी (3) को सस्ते में गंवा दिया. विकेटकीपर बल्लेबाज हार्विक देसाई (56) और समर्थ व्यास (25) के बीच तीसरे विकेट के लिए 41 रन की साझेदारी हुई. हार्विक ने 70 गेंद में सात चौकों से अर्धशतकीय पारी खेली. इसके बाद दुबे ने पांचवें विकेट के लिए कथन पटेल (63) के साथ 138 रन की अटूट साझेदारी की. इन दोनों ने टीम को लक्ष्य के पार पहुंचाया. कथन की पारी में छह चौके शामिल रहे. नीतीश राणा ने छह गेंदबाजों का इस्तेमाल किया लेकिन कोई भी दुबे और कथन की साझेदारी को नहीं तोड़ पाया. आईपीएल 2023 में अच्छा खेल दिखाने वाले दुबे इस मैच से पहले तक देवधर ट्रॉफी में बड़े रन नहीं जुटा पाए थे. नॉर्थ के लिए ऋषि धवन, मयंक यादव और नीतीश राणा ने एक-एक कामयाबी हासिल की.

 

नॉर्थ जोन के बल्लेबाजों ने जमने के बाद गंवाए विकेट

 

नॉर्थ जोन ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए छह विकेट पर 259 रन का लड़ने लायक स्कोर बनाया. उसके बल्लेबाजों को शुरुआत अच्छी मिली लेकिन कोई भी बड़ी पारी नहीं खेल पाया. अभिषेक शर्मा (29), प्रभसिमरन सिंह (26), मनदीप सिंह (13) जैसे बल्लेबाज सेट होने के बाद विकेट फेंक गए. इससे टीम 280 तक जा पाने में नाकाम रही. वेस्ट जोन ने कुल सात बॉलर काम में लिए. इनमें से शम्स मुलानी सबसे कामयाब रहे जिन्होंने 29 रन देकर तीन शिकार किए. राजवर्धन हंगरगेकर, सरफराज खान और राहुल त्रिपाठी को एक-एक विकेट मिला. 
 

ये भी पढ़ें

Deodhar Trophy: मयंक अग्रवाल ने 4 मैचों में ठोकी तीसरी फिफ्टी, टीम ने लगाया जीत का चौका, ईस्ट जोन को मिली शिकस्त

जसप्रीत बुमराह की धांसू बॉलिंग, 10 ओवर फेंके, दो मेडन डाले, वर्ल्ड कप विजेता बल्लेबाज को जीरो पर किया आउट, अब होगी टीम इंडिया में एंट्री!
पूर्व तेज गेंदबाज का टीम इंडिया पर तीखा हमला, कहा- पैसे और ताकत के बाद भी सामान्य खेल का जश्न मन रहा