दलीप ट्रॉफी साल 2024 का अंत हो चुका है. मयंक अग्रवाल की कप्तानी वाली टीम ने इंडिया सी को फाइनल में हराकर ये खिताब अपने नाम किया. हालांकि टीम के स्टार बल्लेबाज रियान पराग एक बार फिर सुर्खियों में हैं. रियान पराग ने खिताब जीतने के बाद ही सोशल मीडिया पर एक फोटो अपलोड की. इस फोटो के तुरंत बाद ही फैंस ने इसे वायरल कर दिया. सोशल मीडिया पर कई फैंस पराग की इस फोटो पर अलग अलग कमेंट कर रहे हैं. वहीं कई हैं जो इस क्रिकेटर की तारीफ भी कर रहे हैं.
पराग की फोटो वायरल
बता दें कि इस फोटो में पराग आइस बाथ एंजॉय कर रहे हैं. वहीं उनके बगल में ट्रॉफी रखी हुई है. पराग का ट्रॉफी जीतने के बाद इस तरह का जश्न मनाना फैंस को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है. वहीं कई फैंस उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं और यहां तक कह रहे हैं कि पराग पर इस तरह का जश्न शोभा नहीं देता है. इसके अलावा कई उन्हें अगला विराट कोहली भी बता रहे हैं.
पराग के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने पहली पारी में ज्यादा खास नहीं किया था. लेकिन दूसरी पारी में इस बल्लेबाज ने 101 गेंदों पर कुल 73 रन बनाए. इसमें उन्होंने 5 चौके और एक छक्का लगाया. इंडिया ए साइड इस जीत के साथ टूर्नामेंट में टॉप पर चली गई. इंडिया ए ने दोनों मैच जीते और 12 पाइंट्स हासिल किए. जबकि इंडिया सी दूसरे पायदान पर रही. इंडिया सी के कुल 9 पाइंट्स थे.
इंडिया ए बनी चैंपियन
इंडिया ए ने इंडिया सी को मात देकर खिताब पर कब्जा जमा लिया. टीम ने 132 रन से जीत हासिल की. इंडिया सी को 350 रन का लक्ष्य मिला था. मयंक अग्रवाल ने 286 रन पर पारी घोषित कर दी थी. इस दौरान टीम ने 8 विकेट गंवाए थे.
इंडिया ए ने पहली पारी में 297 रन ठोके. इसके जवाब में इंडिया सी 234 रन पर ढेर हो गई. अंत में 350 रन का पीछा करने के दौरान इंडिया सी 217 रन पर ढेर हो गई. इस तरह इंडिया ए ने 132 रन से मुकाबला जीत लिया. इंडिया ए की तरफ से शाश्ववत रावत ने 124 रन ठोके, आवेश खान ने 51 रन बनाए. जबकि शम्स मुलानी ने 44. दूसरी पारी में रियान ने 73, शाश्वत ने फिर कमाल दिखाया और 52 रन नबाए. इसके अलावा कुमार कुशाग्र ने 42 रन बनाए. इंडिया सी की तरफ से गौरव यादव ने 4 विकेट लिए थे.
ये भी पढ़ें: