मुंबई इंडियंस के लिए इंडियन प्रीमियर लीग में डेब्यू करने के कुछ ही महीनों बाद ही अंशुल कंबोज ने रविवार को अनंतपुर के ग्रामीण विकास ट्रस्ट स्टेडियम में इंडिया सी और इंडिया बी के बीच 2024 दलीप ट्रॉफी मैच के दौरान इतिहास की किताबों में अपना नाम दर्ज करा लिया. इंडिया सी टीम के लिए खेलते हुए कंबोज ने इंडिया बी को झकझोर कर रख दिया और अपने नाम 8 विकेट कर लिए. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कंबोज ने अपना बेस्ट प्रदर्शन किया है. इस गेंदबाज ने 69 रन देकर 8 विकेट लिए. इस तरह इंडिया बी की पूरी टीम 332 रन पर ही ढेर हो गई.
बता दें कि अंत में मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ जिससे ऋतुराज गायकवाड़ की अगुवाई वाली टीम तीन अंक लेने में सफल रही, जबकि उनके विरोधियों को सिर्फ एक अंक मिला. कंबोज इंडिया सी के लिए शो के स्टार रहे, क्योंकि उनकी बल्लेबाजी यूनिट ने धांसू प्रदर्शन करते हुए बोर्ड पर 525 का कुल स्कोर बनाया था जिसमें इशान किशन ने शतक ठोका था. इंडिया सी ने दूसरी पारी में 4 विकेट गंवा 128 रन बनाए और पारी घोषित कर दी थी.
ऐसा प्रदर्शन करने वाले 12 साल में पहले गेंदबाज
कंबोज के रिकॉर्ड तोड़ने वाले स्पेल की खास बात यह थी कि उन्होंने मौजूदा समय के कुछ टॉप भारतीय बल्लेबाजों को आउट किया. इसमें मुशीर खान, सरफराज खान, रिंकू सिंह और नीतीश कुमार रेड्डी के विकेट शामिल हैं इंडिया-बी की ओर से कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन अकेले योद्धा साबित हुए और उन्होंने 157 रनों की नाबाद पारी खेली. कंबोज ने बैटिंग में भी 38 रन ठोके.
ये भी पढ़ें: