Duleep Trophy : रेड बॉल से खेली जाने वाली दलीप ट्रॉफी में जहां कई स्टार बल्लेबाजों जैसे कि ऋषभ पंत, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर कुछ ख़ास नहीं कर सके. वहीं गिल की कप्तानी वाली गुजरात से आईपीएल खेलने वाले मानव सुथार ने गेंदबाजी में कहर बरपाकर नाम बनाया. मानव सुथार ने ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली इंडिया-सी से खेलते हुए दूसरी पारी में सात विकेट झटके. जिससे श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली इंडिया-डी दूसरी पारी में सिर्फ 236 रन ही बना सकी और उसने जीत के लिए इंडिया-सी को 233 रनों का लक्ष्य दिया.
इंडिया-सी के पास जीत का मौका
वहीं मैच में इससे पहले टॉस जीतकर इंडिया-सी ने पहले गेंदबाजी चुनी थी. इसके जवाब में श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली इंडिया-डी की टीम ज्यादा देर पिच पर नहीं टिक सकी और 164 रन पर ही ढेर हो गई थी. पहली पारी में अय्यर की टीम से अक्षर पटेल ने 118 गेंदों में छह चौके और छह छक्के से 86 रन बनाए थे. इसके जवाब में इंडिया-सी के बल्लेबाज भी कुछ ख़ास नहीं कर सके और उनकी टीम 168 रन पर चार रन की बढ़त लेकर सिमट गई थी. लेकिन अब इंडिया-सी 233 रनों के लक्ष्य को हासिल कर जीत दर्ज करना चाहेगी.