टीम इंडिया के लिए बड़ी खुशखबरी, मैच से ठीक पहले सबसे धाकड़ बल्लेबाज हुआ फिट, NCA ने दी मंजूरी

टीम इंडिया के लिए बड़ी खुशखबरी, मैच से ठीक पहले सबसे धाकड़ बल्लेबाज हुआ फिट, NCA ने दी मंजूरी
अश्विन के फोन में देखते सूर्यकुमार यादव

Story Highlights:

सूर्यकुमार यादव को एनसीए ने फिट घोषित कर दिया हैसूर्यकुमार यादव सरफराज खान की जगह लेंगे

भारतीय क्रिकेट टीम को बड़ी खुशखबरी मिली है. टीम इंडिया के सबसे धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव पूरी तरह फिट हो चुके हैं. सूर्यकुमार यादव बुधवार को एनसीए से मंजूरी मिलने के बाद दलीप ट्रॉफी 2024 के अंतिम दौर के लिए मैदान पर वापसी करने के लिए तैयार हैं. चोट के कारण स्टार बल्लेबाज पहले दो मुकाबलों में नहीं खेल पाया था, लेकिन गुरुवार 18 सितंबर से शुरू होने वाले तीसरे दौर के मैचों के लिए उन्हें फिट घोषित कर दिया गया है. 34 साल का बल्लेबाज अंतिम दौर के लिए इंडिया बी टीम में सरफराज खान की जगह लेगा.

सरफराज खान की जगह लेंगे सूर्य


सरफराज को कल चेन्नई में बांग्लादेश के खिलाफ शुरू होने वाले पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम में चुना गया है. अभिमन्यु ईश्वरन की अगुवाई वाली इंडिया बी का मुकाबला श्रेयस अय्यर की इंडिया डी से अनंतपुर के ग्रामीण विकास ट्रस्ट स्टेडियम बी में होगा. सूर्यकुमार ने इससे पहले कोयंबटूर में बुची बाबू से पहले अंगूठे में मामूली चोट लगने के बाद अपना नाम वापस ले लिया था. इससे पहले उन्होंने घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने और भारत की टेस्ट टीम में वापसी की इच्छा जताई थी. मुंबई के बल्लेबाज ने आखिरी बार जून-जुलाई 2023 में दलीप ट्रॉफी में घरेलू रेड-बॉल क्रिकेट खेला था. सूर्यकुमार ने अब तक 14 शतकों की मदद से 43.62 की शानदार औसत से 137 फर्स्ट क्लास पारियों में 5628 रन बनाए हैं. उनकी वापसी से इंडिया बी की फॉर्म में चल रही बल्लेबाजी यूनिट को और मजबूती मिली है, जिसमें अभिमन्यु ईश्वरन, मुशीर खान और नारायण जगदीसन जैसे खिलाड़ी शुरुआती दो राउंड में बड़ी पारियां खेल चुके हैं.

दलीप ट्रॉफी 2024 के लिए इंडिया बी की टीम:

 

इस बीच, इंडिया बी को 4 दिवसीय रेड-बॉल टूर्नामेंट के 2024 एडिशन में अब तक हार नहीं मिली है. टीम ने पहले मैच में इंडिया ए को हराया और आखिरी मैच में इंडिया सी के खिलाफ ड्रॉ खेला. दो मैचों में सात अंकों के साथ, इंडिया बी को इस सीजन में दलीप ट्रॉफी के फाइनल में अपनी जगह पक्की करने के लिए जीत की जरूरत है.
 

ये भी पढ़ें:

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में ही कामिंदु मेंडिस ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 7 मैचों में जड़ डाले 4 शतक, 300 के पार श्रीलंका

'रिटायरमेंट मजाक बन चुका है', रोहित शर्मा ने बांग्लादेश टेस्ट सीरीज से ठीक पहले पाकिस्तानी क्रिकेटरों को बनाया निशाना

'धोनी को आउट करने की विराट ने की थी प्लानिंग', RCB का गेंदबाज बोला- मुझे काफी बुरा लगा था क्योंकि एमएस गुस्से में बाहर गए थे