Ishan Kishan Century : दलीप ट्रॉफी 2024-25 सीजन के पहले राउंड से बाहर रहने वाले इशान किशन ने रेड बॉल क्रिकेट में धमाकेदार शतक से वापसी की है. इशान किशन ने इंडिया-सी की टीम से खेलते हुए 120 गेंदों में 14 चौके और दो छक्के से 102 रन बनाने के साथ शतक पूरा किया और अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. हालांकि इशान शतक के बाद ज्यादा देर क्रीज पर टिक नहीं सके और 126 गेंद में 111 रन बनाकर मुकेश कुमार का शिकार बन गए. जिससे इसी साल बीसीसीआई के सेंट्रल कॉट्रेक्ट से बाहर होने वाले इस धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज ने अब अपने बल्ले से सेलेक्टर्स को भी टेस्ट टीम इंडिया में चुनने के लिए करारा जवाब दिया.
इशान किशन ने 121 गेंदों में जड़ा शतक
अनंतपुर के मैदान में ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली इंडिया-सी से बल्लेबाजी करने आए इशान किशन ने बाबा इंद्रजीत के साथ पारी को संभाला. इन दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 252 गेंदों में 189 रनों की विशाल साझेदारी हुई. जिससे 97 रन पर दो विकेट खोने वाली इंडिया-सी के लिए इशान किशन ने 126 गेंदों में 14 चौके और तीन छक्के से 111 रन बनाए. जबकि बाबा इंद्रजीत 131 गेंदों में आठ चौके से 70 रन बनाकर टिके हुए थे और इंडिया-सी ने तीन विकेट पर 296 रन का टोटल बना खबर लिखे जाने तक बना लिया था.
इशान किशन ने बुची बाबू में भी जड़ा था शतक
वहीं इशान किशन की बात करें तो साल 2023 के अंत ने साउथ अफ्रीका दौरे पर वह दो टेस्ट मैचों की सीरीज छोड़कर घर वापस लौट आए थे. इशान की इस हरकत से बीसीसीआई और टीम इंडिया का मैनेजमेंट काफी नाराज हो गया था. इशान ने इसके बाद रणजी ट्रॉफी नहीं खेली और सीधे आईपीएल 2024 के मंच पर खेलते नजर आए थे. यही कारण था कि रेड बॉल से दूरी बनाने वाले इशान किशन को बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से बाहर कर दिया था. लेकिन अब इशान ने रेड बॉल में समदार वापसी की. इससे पहले रेड बॉल से खेले जाने वाले बुची बाबू इंविटेशनल टूर्नामेंट में भी इशान किशन ने शतक जड़ा था. अब देखना दिलचस्प होगा कि इशान किशन की टेस्ट टीम इंडिया में वापसी होती है या नहीं.
ये भी पढ़ें :-
भारत की ODI World Cup 2023 से बंपर कमाई, 11736 करोड़ का हुआ फायदा, ICC की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा