दलीप ट्रॉफी में खेलने वाले मुशीर खान व सरफराज खान सहित सभी खिलाड़ियों को कितने मिलेंगे पैसे? यहां जानिए पूरा गणित

दलीप ट्रॉफी में खेलने वाले मुशीर खान व सरफराज खान सहित सभी खिलाड़ियों को कितने मिलेंगे पैसे? यहां जानिए पूरा गणित
दलीप ट्रॉफी में शतक जड़ने के बाद मुशीर खान

Story Highlights:

Duleep Trophy Prize Money :दलीप ट्रॉफी की जानिए क्या है प्राइज मनी

Duleep Trophy Prize Money :मुशीर खान को कितने पैसे मिलेंगे

Duleep Trophy Prize Money : भारत में रेड बॉल से सबसे पहले खेली जाने वाली दलीप ट्रॉफी का आगाज हो चुका है. जिसके तीन दिन के खेल में इंडिया-सी ने जहां इंडिया-सी को चार विकेट हराया. वहीं इंडिया-बी के लिए 19 साल के मुशीर खान ने 181 रनों की पारी खेलकर सभी चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचा. जबकि दूसरी पारी में इंडिया-बी के लिए ऋषभ पंत ने भी रेड बॉल क्रिकेट में करीब 20 महीने बाद फिफ्टी जड़कर वापसी का मजबूत दावा ठोका तो मुशीर खान के बड़े भाई सरफराज खान ने भी 444 रन की पारी खेली. ऐसे में चलिए जानते हैं कि दलीप ट्रॉफी में खेलने वाले इन खिलाड़ियों को कितना पैसा मिल रहा है, जबकि टीम के चैंपियन बनने इस कितनी ईनामी राशि मिलेगी.


दलीप ट्रॉफी जीतने पर कितनी मिलेगी रकम 


दरअसल, बीसीसीसीआई की तरफ से दलीप ट्रॉफी में प्रति दिन के हिसाब से दिए जाने वाले खिलाड़ियों की मैच फीस की जानकारी तो सामने नहीं आई है. लेकिन साल 2023 के बाद अब इसकी प्राइज मनी को बढ़ा दिया गया है.साल 2024 में दलीप ट्रॉफी जीतने वाली टीम को एक करोड़ रुपये प्राइज मनी के तौरपर दिए जाएंगे. जबकि इस सीजन रनरअप रहने वाली टीम को 50 लाख रुपये की रकम दी जाएगी. वहीं इससे पहले साल 2023 में चैंपियन टीम को 50 लाख रुपये दिए गए थे.


खिलाड़ियों का जानें क्या है गणित ?

 

वहीं भारत के नए घरेलू क्रिकेट स्ट्रक्चर के अनुसार जो भी खिलाड़ी 41 या उससे अधिक रणजी ट्रॉफी मैच खेल चुके हैं. उनको दलीप ट्रॉफी में 60 हजार रूपये प्रतिदिन मैच के हिसाब से मिलेंगे. जबकि 21 से 40 रणजी मैच खेलने वाले खिलाड़ियों को 50 हजार रुपये मैच के प्रति दिन के हिसाब से मिलेंगे. जबकि 20 या उससे कम रणजी मैच खेलने वाले खिलाड़ियों को 40 हजार रुपये मैच के प्रतिदिन के हिसाब से मिलेंगे.


मुशीर खान को कितनी मिलेगी रकम  

 

ये भी पढ़ें :- 

छोटे भाई मुशीर को शून्य पर आउट करने वाले RCB के गेंदबाज से बड़े भाई ने लिया बदला, सरफराज खान ने एक ओवर में ठोके...VIDEO

Babar Azam : बाबर आजम की कप्तानी का कौन और कब करेगा फैसला? पाकिस्तान बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने खोला बड़ा राज

'पाकिस्तान से बाहर कोई टेस्ट मैच नहीं होगा', इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज को लेकर पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने बताया पूरा प्लान