Sanju Samson Century : भारत और बांग्लादेश के बीच चेन्नई में जहां पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. वहीं रेड बॉल से खेली जाने वाली दलीप ट्रॉफी में संजू सैमसन का बल्ला जमकर गरजा. टेस्ट टीम इंडिया में जगह बनाने की कवायद में जुटे संजू सैमसन ने महज 94 गेंदों में ही ताबड़तोड़ शतक जड़ा. जिससे वह इस सीजन दलीप ट्रॉफी में अभी तक सबसे तेज शतक जमाने वाले बैटर बन गए हैं. इतना ही नहीं संजू सैमसन ने 1740 दिन यानि चार साल और नौ महीने बाद फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कोई शतक जमाया है.
संजू सैमसन ने साल 2019 के बाद ठोका शतक
दलीप ट्रॉफी के तीसरे राउंड का मुकाबला अनंतपुर के मैदान में इंडिया-डी और इंडिया-बी के बीच 19 सितंबर से शुरू हुआ. श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली इंडिया-डी से खेलने वाले संजू सैमसन नंबर-छह पर बल्लेबाजी करने आए और उन्होंने पहले दिन की समाप्ति तक 89 रनों की नाबाद पारी खेली थी. इसके बाद दूसरे दिन उन्होंने शानदार अंदाज से शुरुआत करते हुए 94 गेंदों में 11 चौके और तीन छक्के से फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर का अपना 11वां शतक पूरा किया. जबकि पिछली फर्स्ट क्लास क्रिकेट सेंचुरी संजू सैमसन ने बंगाल के खिलाफ 116 रन की पारी से साल 2019 में रणजी ट्रॉफी के दौरान जड़ी थी. इसके 1740 दिन बाद संजू सैमसन ने अब रेड बॉल में शतक जड़ा है.
संजू के शतक से अय्यर की टीम ने बनाए 349 रन
वहीं संजू सैमसन शतक के बाद ज्यादा देर नहीं टिक सके और 101 गेंद में 12 चौके व तीन छक्के से 106 रन बनाकर चलते बने. जिससे श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली इंडिया-डी ने पहले खेलते हुए 349 रन बनाए. जबकि इंडिया -बी के लिए पांच विकेट हॉल नवदीप सैनी ने लिया. संजू सैमसन अभी तक 63 फर्स्ट क्लास मैचों में 3668 रन बना चुके हैं और वह टेस्ट टीम इंडिया में जगह बनाने को लेकर भी प्रयासरत हैं.
ये भी पढ़ें :-