टीम से बाहर चल रहे रहाणे ने किया सबका मुंह बंद, पहले ही मैच में ठोक डाली डबल सेंचुरी

टीम से बाहर चल रहे रहाणे ने किया सबका मुंह बंद,  पहले ही मैच में ठोक डाली डबल सेंचुरी

पिछले कुछ समय से टीम इंडिया (Team India) के टेस्ट स्पेशलिस्ट बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) टीम से बाहर चल रहे हैं. लेकिन अब इस खिलाड़ी की धांसू वापसी हुई है. हैमस्ट्रिंग की चोट से उबरने के बाद रहाणे ने अब वेस्टजोन और नॉर्थजोन के बीच खेले जा रहे मुकाबले में दोहरा शतक जड़ दिया है. दोनों टीमों के बीच दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) का क्वार्टरफाइनल मुकाबला खेला जा रहा था. रहाणे दूसरे दिन बल्लेबाजी के लिए आए और स्टम्प्स होने तक उन्होंने 264 गेंद पर 207 रन बना डाले.

छक्के- चौके की बरसात 
दाहिने हाथ के इस बल्लेबाज ने अपनी पारी में कुल 18 चौके और 6 छक्के लगाए. मैच में अभी भी दो दिन का समय बाकी है. वेस्टजोन की टीम अभी भी एक दिन और बल्लेबाजी करेगी. ऐसे में हो सकता है कि रहाणे पहली बार फर्स्ट क्लास मैच में तीहरा शतक जड़ दें. वेस्टजोन की टीम ने धांसू शुरुआत की. पृथ्वी शॉ और यशस्वी जायसवाल ने पहले विकेट के लिए 206 रन जोड़े. शॉ जब आउट हुए तो वो टीम के लिए 121 गेंद पर 113 रन ठोक चुके थे. वहीं जायसवाल ने भी 200 रन का आंकड़ा पार किया और 321 गेंद पर 228 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने रहाणे के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 333 रन जोड़े.

शॉ और जायसवाल भी छाए
यशस्वी जायसवाल के आउट होने के बाद राहुल त्रिपाठी रहाणे के साथ जुड़े और दिन खत्म होने तक 25 रन बना लिए. वेस्टजोन की टीम यहां विरोधी टीम पर पूरी तरह भारी पड़ी और टीम ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट के नुकसान पर 590 रन बनाए. ड्रॉ या जीत से वेस्टजोन की टीम यहां सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी.

 

अजिंक्य रहाणे ने भारत के लिये 82 टेस्ट मैच खेले हैं. 82 टेस्ट मैच में रहाणे ने 38.52 की औसत से 4931 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में अजिंक्य रहाणे के नाम 12 शतक और 25 अर्धशतक है.