Duleep Trophy: रहाणे, जायसवाल-सरफराज फेल, वेस्ट जोन को पटेल-उनादकट ने बचाया

Duleep Trophy: रहाणे, जायसवाल-सरफराज फेल, वेस्ट जोन को पटेल-उनादकट ने बचाया

हेत पटेल (नाबाद 96) और जयदेव उनादकट (नाबाद 39) की नौवें विकेट के लिए 83 रन की अटूट साझेदारी के दम पर वेस्ट जोन ने दलीप ट्रॉफी के फाइनल के पहले दिन साउथ जोन के खिलाफ आठ विकेट पर 250 रन बनाए. वेस्ट जोन ने खराब शुरुआत से उबरते हुए सम्मानजनक स्कोर बनाया. पटेल 178 गेंद की अब तक की पारी में छह चौके और एक छक्का लगा चुके हैं. उत्तर क्षेत्र का नेतृत्व कर रहे भारतीय टीम के पूर्व कप्तान अजिंक्य रहाणे (आठ) और कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर (37) जैसे बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे.

इन दोनों के अलावा सरफराज खान (34), यशस्वी जायसवाल (एक) और भारत ‘ए’ के मौजूदा कप्तान प्रियांक पंचाल (सात) बल्ले से योगदान देने में नाकाम रहे. साउथ जोन के लिए तेज गेंदबाज बासिल थंपी (42 रन पर दो), सीवी स्टीफन (39 रन पर दो) ने शुरुआती आधे घंटे के खेल में ही वेस्ट जोन के शीर्ष क्रम को झकझोर दिया. दक्षिण क्षेत्र के कप्तान हनुमा विहारी ने टॉस जीत कर गेंदबाजों के लिए मददगार परिस्थितियों में पश्चिम क्षेत्र को बल्लेबाजी का न्योता दिया.

सस्ते में लौटे जायसवाल-रहाणे

 

छठे ओवर में 16 रन पर तीन विकेट गिरने के बाद अय्यर और सरफराज ने मैच में पश्चिम क्षेत्र की वापसी कराने की कोशिश की लेकिन उनकी 48 रन की साझेदारी को शानदार लय में चल रहे बाएं हाथ के स्पिनर आर साई किशोर (80 रन पर तीन विकेट) ने तोड़ा. उन्होंने अय्यर के बाद सरफराज और शम्स मुलानी (शून्य) के विकेट चटकाए. पटेल ने इसके बाद अतीत सेठ (25) के साथ सातवें विकेट के लिए 63 रन की साझेदारी की. थंपी ने सेठ को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा.

 

कृष्णप्पा गौतम (73 रन पर एक विकेट) ने तनुष कोटियान का विकेट चटकार दक्षिण क्षेत्र को आठवीं सफलता दिलायी. इसके बाद पटेल और उनादकट ने 21 ओवर तक संभल कर बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण क्षेत्र के गेंदबाजों को विकेट से दूर रखा. उनादकट ने 64 गेंद की अबतक की पारी में तीन चौके लगाए.