भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज जहां 25 जनवरी से होना है. वहीं इंग्लैंड लायंस (India-A vs England Lions) की टीम इंडिया-ए का सामाना करने के लिए मैदान में उतर चुकी है. इंडिया-ए और इंग्लैंड लायंस के बीच तीन मैचों (प्रत्येक चार दिवसीय मैच) की सीरीज का पहला मुकाबला अहमदाबाद में जारी है. इसके पहले दिन इंग्लैंड लायंस के लिए ओपनिंग करने वाले साउथ अफ्रीकी मूल के 31 वर्षीय खिलाड़ी कीटन जेनिंग्स (Keaton Jennings) ने 154 रनों की पारी से इंडिया-ए के गेंदबाजों को खदेड़ डाला. जिससे इंग्लैंड लायंस की टीम ने पहले दिन तीन विकेट के नुकसान पर 382 रन बनाते हुए इंडिया पर शिकंजा कसा.
157 रन की हुई ओपनिंग साझेदारी
अहमदाबाद के मैदान में इंडिया-ए के कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. हालांकि इसका पूरा फायदा इंग्लैंड लायंस के सलामी बल्लेबाज कीटन जेनिंग्स ने उठाया. कीटन और एलेक्स लीस ने इंडिया-ए के तेज गेंदबाज विदवथ कवरप्पा, नवदीप सैनी और तुषार देशपांडे का काफी अच्छे से सामना किया. जिसका आलम यह रहा कि कीटन और एलेक्स के बीच 157 रनों की ओपनिंग साझेदारी हुई. तभी 91 गेंदों में 11 चौके से 73 रन बनाने वाले एलेक्स लीस चलते बने.
मजबूत स्थिति में इंग्लैंड लायंस
एलेक्स के जाने के बाद नंबर तीन पर आने वाले कप्तान जोश बोहानन ने क्रीज पर पैर जमाए. जोश और कीटन के बीच दूसरे विकेट के लिए 128 रनों की साझेदारी हो चुकी थी. तभी 188 गेंदों में 20 चौके और दो छक्के से 154 रन बनाकर कीटन जेनिंग्स चलते बने और इंग्लैंड लायंस का दूसरा विकेट 285 के स्कोर पर गिरा. कीटन के जाने के बाद जेम्स रयु (17 रन) कुछ ख़ास नहीं कर सके. जबकि पहले दिन के अंत तक कप्तान जोश (93 रन) और डैन मूसली (35 रन नाबाद) टिके रहे. कप्तान जोश बोहानन अपने शतक से सिर्फ सात रन दूर हैं. जबकि इंग्लैंड लायंस की टीम ने पहले दिन के अंत तक 82 ओवरों के खेल में तीन विकेट पर 382 रन का स्कोर बना डाला. इंडिया-ए के लिए तीन विकेट सिर्फ लेफ्ट आर्म स्पिनर मानव सूथर ही ले सके.
ये भी पढ़ें :-