IND A vs ENG Lions: भारतीय गेंदबाजों के कमाल के प्रदर्शन के दम पर इंग्लैंड लायंस (England Lions) की टीम सिर्फ 152 रन पर ढेर हो गई. आकाश दीप के 4 विकेट, यश दयाल के 2 विकेट और वाशिंगटन सुंदर के 2 विकेट की बदौलत इंग्लैंड की टीम 52.4 ओवरों में ही 152 रन पर ढेर हो गई. इंग्लैंड की तरफ से सिर्फ ओलिवर प्राइस और ब्रायडन कार्स ने सबसे ज्यादा 48 और 31 रन बनाए इसके अलावा और कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया. भारतीय टीम जब बल्लेबाजी के लिए आई तो टीम के ओपनर्स अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) और देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) ने 58 और 105 रन की पारी खेल भारत को मजबूत स्थिति तक पहुंचा.
भारतीय टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर लंच तक 242 रन बना लिए हैं. धांसू शुरुआत के दम भारत इस स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रहा. दोनों ओपनिंग बल्लेबाजों के बीच पहले विकेट के लिए 162 रन की साझेदारी हुई. ईश्वरन हालांकि 108 गेंद पर 58 रन बनाकर आउट हो गए. इस बल्लेबाज ने अपनी पारी में 7 चौके लगाए. इसके बाद क्रीज पर तिलक वर्मा उतरे लेकिन खराब फॉर्म से जूझ रहे इस बल्लेबाज को राहत नहीं मिली और सिर्फ 6 रन पर मैथ्यू पॉट्स ने इन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया.
सरफराज चमके और रिंकू फेल
विराट कोहली के साथ आईपीएल में आरसीबी के लिए खेलने वाले देवदत्त पडिक्कल ने इस बीच कमाल का शतक ठोका. इस बल्लेबाज ने 126 गेंद पर 105 रन बनाए. अपनी पारी में देवदत्त ने कुल 17 चौके लगाए लेकिन बाद में ब्राइडन कार्स की गेंद पर आउट हो गए. अब क्रीज पर सरफराज खान और रिंकू सिंह आए. रिंकू सिंह पिछले कुछ समय से बेहतरीन फॉर्म में चल रहे थे. ऐसे में उम्मीद की जा रही थी कि ये बल्लेबाज अच्छा खेल दिखाएगा लेकिन ऐसा नहीं हो पाया और रिंकू बिना खाता खोले ही चलते बने.
हालांकि फिलहाल क्रीज पर डोमेस्टिक में धांसू प्रदर्शन करने वाले सरफराज खान और वाशिंगटन सुंदर हैं. सरफराज 48 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि सुंदर 20 रन नाबाद हैं. इंडिया ए ने 90 रन की लीड ले ली है. इंडिया ए टीम के पास इस मैच पर कब्जा जमाने का शानदार मौका है. भारतीय टीम अगर और ज्यादा लीड हासिल करती है तो इससे इंग्लैंड लायंस की टीम पूरी तरह बैकफुट पर जा सकती है.
ये भी पढ़ें :-
बड़ी खबर: मैरीकॉम ने संन्यास की अफवाह को किया खारिज, बोलीं-गलत तरीके से मेरे...
शोएब बशीर 'विजा विवाद' का कसूरवार कौन, क्या इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड से हुई बड़ी गलती? जानिए पूरी बात
WPL 2024 Full Schedule : वीमेंस प्रीमियर लीग के आगामी 2024 सीजन का पूरा शेड्यूल आया सामने, इन दो शहरों में पहली बार होगा टूर्नामेंट