India A vs England Lions : सौरभ के पंजे से हार की कगार पर इंग्लैंड, जीत से सिर्फ दो कदम दूर इंडिया की टीम

India A vs England Lions : सौरभ के पंजे से हार की कगार पर इंग्लैंड, जीत से सिर्फ दो कदम दूर इंडिया की टीम
मैच के दौरान गेंदबाजी करते सौरभ कुमार

Highlights:

India A vs England Lions, 2nd unofficial Test : इंग्लैंड के सामाने जीत से सिर्फ दो विकेट दूर इंडियाIndia A vs England Lions, 2nd unofficial Test : इंडिया-ए के लिए सौरभ कुमार ने खोला पंजा

India A vs England Lions, 2nd unofficial Test : अहमदाबाद के मैदान में जारी दूसरे चारदिवसीय टेस्ट मैच में अब इंडिया-ए की टीम इंग्लैंड लायंस के खिलाफ जीत की तरफ बढ़ चुकी है. इंग्लैंड लायंस की पहली पारी 152 पर सिमट गई थी. जिसके बाद इंडिया-ए (India A vs England Lions) ने पहली पारी में 493 रन बनाए और उसके बाद दूसरी पारी में इंग्लैंड लायंस के तीसरे दिन के अंत तक 304 रन पर आठ विकेट गिर चुके हैं. जिससे इंग्लैंड लायंस की टीम अभी भी जहां पहली पारी के आधार पर इंडिया-ए से 37 रन पीछे हैं. वहीं इंडिया-ए की टीम अब जीत से सिर्फ दो विकेट दूर रह गई है. इंडिया के लिए तीसरे दिन स्पिनर सौरभ कुमार ने फिरकी से जादू चलाया और पांच विकेट हॉल लिया.

 

इंग्लैंड के लिए टिके ओली रोबिनसन 


इंडिया-ए के दूसरी पारी में 493 रन बनाने के बाद इंग्लैंड लायंस की टीम ने तीसरे दिन दूसरी पारी में खेलना शुरू किया. इसके जवाब में फिर से इंग्लैंड की शुरुआत सही नहीं रही और उसके 67 रन के स्कोर तक तीन विकेट गिर चुके थे. तभी कप्तान जोश बोहनन ने 90 गेंदों में चार चौके और एक छक्के से 48 रन की पारी खेली. जबकि नंबर सात पर बल्लेबाजी के लिए आने वाले ओली रोबिनसन ने क्रीज पर पैर जमाए और दिन के अंत तक 102 गेंदों पर 12 चौके व दो छक्के से 84 रनों की नाबाद पारी खेल डाली. उनके साथ 18 रन बनाकर टॉम लॉज़ टिके हुए हैं. जिससे इंग्लैंड ने 85 ओवरों के खेल में आठ विकेट पर 304 रन बनाए.

 

सौरभ ने खोला पंजा 


इंग्लैंड लायंस की दूसरी पारी में बल्लेबाजों को इंडिया-ए के लिए खेलने वाले लेफ्ट आर्म स्पिनर सौरभ कुमार ने टिकने नहीं दिया. सौरभ ने 29 ओवरों के स्पेल में 104 रन देकर पांच विकेट हॉल लिया, जबकि दो विकेट आकाश दीप ने और एक विकेट अर्शदीप सिंह ने भी चटकाया. अब इंडिया-ए की टीम अंतिम दिन जल्द से जल्द दो विकेट लेकर तीन मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में जीत दर्ज करना चाहेगी. जबकि पहला मैच बराबरी पर समाप्त हुआ था. 

 

ये भी पढ़ें :- 

Ranji Trophy: 21 छक्के, 33 चौके, 147 गेंद में तिहरा शतक, सहवाग-शास्त्री के रिकॉर्ड ध्वस्त, सनराइजर्स हैदराबाद में रहे खिलाड़ी ने बरपाया कोहराम

IND vs ENG : राहुल-जडेजा के आगे इंग्लिश गेंदबाजों के सारे दांवपेंच फेल, भारत ने खड़ा किया रनों का पहाड़, अंग्रेजों के छूटे पसीने
Shoaib Malik Fixing Scandal : शोएब मलिक ने फिक्सिंग के आरोप और 3 नो बॉल फेंकने पर उगला सच, बताया क्यों छोड़ी बांग्लादेश प्रीमियर लीग?