ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप 2022 जीतने के बाद इंग्लैंड (England vs Australia, 2nd ODI) की वनडे टीम ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर बनी हुई है. जहां पर तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच जीतने के बाद इंग्लैंड को दूसरे वनडे मुकाबले में 72 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इसके साथ ही अब तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर आ गई है. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड को 281 रनों का टारगेट दिया था. इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 38.5 ओवरों में 208 रनों पर सिमट गई और 72 रनों से ऑस्ट्रेलिया ने मैच जीतने के साथ सीरीज में वापसी कर ली है. अब इन दोनों के बीच सीरीज का अंतिम और निर्णायक मुकाबला 22 नवंबर को मेलबर्न में खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से गेंदबाजी में चार-चार विकेट मिचेल स्टार्क और एडम जैम्पा ने चटकाए. जिनके सामने इंग्लिश बल्लेबाज टिक नहीं सके.
ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत रही खराब
गौरतलब है कि सिडनी के मैदान पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान जोश हेजलवुड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. हालांकि ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद ही खराब रही और उसके 43 रन पर दो विकेट गिर चुके थे. जिसमें दोनों सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (16) और ट्रेविस हेड (19) पवेलियन जा चुके थे. इसी बीच नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरे स्टीव स्मिथ और नंबर चार पर आने वाले मार्नस लाबुशेन के बीच तीसरे विकेट के लिए 101 रनों की साझेदारी हुई. जिससे ऑस्ट्रेलिया शुरुआती झटकों से उबर सकी और तभी लाबुशेन 55 गेंदों में चार चौके व एक छक्के से 58 रनों की पारी खेलकर चलते बने.
स्टार्क और जैम्पा ने बरपाया कहर
ऐसे में 281 रनों का पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम की शुरुआत लचर रही और बिना रन बनाए ही उसके दो विकेट पारी के पहले ओवर में मिचेल स्टार्क ने चटकाकर बड़ा झटका दे डाला. इंग्लैंड के लिए सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय और नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए डेविड मलान खाता भी नहीं खोल सके. ऐसे में पहले ओवर में दो विकेट खोने के बाद इंग्लैंड के विकेट गिरने का सिलसिला थमा नहीं. जिसका आलम यह रहा कि उनकी पूरी टीम 208 रनों पर सिमट गई. स्टार्क के बाद बीच के विकेट चटकाने में स्पिनर एडम जैम्पा ने कमाल दिखाया और इंग्लिश बल्लेबाजों को पिच पर टिकने का समय नहीं दिया. इंग्लैंड की तरफ से सबसे अधिक 60 रनों की पारी जेम्स विन्स ही खेल सके. जबकि ऑस्ट्रेलिया की तरफ से चार विकेट स्टार्क ने तो चार विकेट एडम जैम्पा ने चटकाए. जबकि पैट कमिंस की गैरमौजूदगी में इस मैच में कप्तानी करने वाले कप्तान जोश हेजलवुड ने भी दो विकेट लिए.