AUS vs ENG: अंग्रेजों के खिलाफ वॉर्नर का बल्ले से धमाका, ऐसा करने वाले बने ऑस्ट्रेलिया के सबसे तेज क्रिकेटर

AUS vs ENG: अंग्रेजों के खिलाफ वॉर्नर का बल्ले से धमाका, ऐसा करने वाले बने ऑस्ट्रेलिया के सबसे तेज क्रिकेटर

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (Aus vs Eng) के बीच खेले जा रहे तीसरे वनडे मुकाबले में डेविड वॉर्नर ने कमाल कर दिया है. इस ओपनिंग बल्लेबाज ने शतक तो जड़ा ही लेकिन इसके साथ वॉर्नर के नाम एक और खास उपलब्धि हो गई है. वॉर्नर अब ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 6000 वनडे रन पूरे करने वाले सबसे तेज बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने ये कारनामा मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर किया. वॉर्नर ने इसके साथ मैथ्यू हेडन के 6000 रन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है.

हेडन छूटे पीछे
वॉर्नर ने ये कारनामा जहां अपनी 139वीं पारी में की. वहीं मैथ्यू हेडन को ऐसा करने में 154 पारियों का सहारा लेना पड़ा था. उन्होंने साल 2018 में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर ये कारनामा किया था. वॉर्नर इसी के साथ संयुक्त रूप से दुनिया के तीसरे ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने वनडे में तेजी से 6000 रन पूरे किए हैं. इसमें पहले नंबर पर साउथ अफ्रीका के हाशिम आमला हैं. हाशिम ने वनडे की 123वीं पारी में ऐसा किया था. जबकि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली दूसरे नंबर पर हैं जिन्होंने 136वीं पारी में ऐसा किया है.

 

वॉर्नर ने अपनी पारी में 102 गेंद का सहारा लिया और 106 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके और दो छक्के लगाए. इसके अलावा उन्होंने ओपनिंग बल्लेबाज ट्रेविस हेड के साथ मिलकर कुल 269 रन की साझेदारी की. वॉर्नर और हेड की साझेदारी ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे में दूसरे सबसे बड़ी साझेदारी हो गई है. पहली साझेदारी भी दोनों के ही नाम है जो 284 रन की है. दोनों ने ऐसा पाकिस्तान के खिलाफ साल 2017 में किया था.