ऑस्ट्रेलिया ने विश्व विजेता इंग्लैंड को जमीन सुंघाई, T20 वर्ल्ड कप जीतने के 4 दिन बाद ही दी करारी शिकस्त

ऑस्ट्रेलिया ने विश्व विजेता इंग्लैंड को जमीन सुंघाई, T20 वर्ल्ड कप जीतने के 4 दिन बाद ही दी करारी शिकस्त

अनुभवी डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ की बड़ी अर्धशतकीय पारियों की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने डेविड मलान के शतक पर पानी फेरते हुए इंग्लैंड को पहले वनडे मुकाबले में छह विकेट से हरा दिया. मलान ने 128 गेंदों पर 134 रन की आकर्षक पारी खेली जिसमें 12 चौके और चार छक्के शामिल हैं. उन्हें हालांकि दूसरे छोर से मदद नहीं मिली जिसके कारण इंग्लैंड पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने पर नौ विकेट पर 287 रन ही बना पाया. इस मुकाबले में इंग्लैंड ने मोईन अली, आदिल रशीद, क्रिस वॉक्स और सैम करन जैसे सितारों को रेस्ट दिया और ल्युक वुड को वनडे डेब्यू कराया.

ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष क्रम के तीन बल्लेबाजों डेविड वॉर्नर (86), ट्रेविस हेड (69) और स्टीव स्मिथ (नाबाद 80) के अर्धशतकों की मदद से 46.5 ओवर में चार विकेट पर 291 रन बनाकर तीन मैचों की सीरीज में शुरुआती बढ़त हासिल की. एरॉन फिंच के संन्यास लेने के बाद पैट कमिंस की अगुवाई में पहला वनडे मैच खेल रही ऑस्ट्रेलियाई टीम को वॉर्नर और हेड ने अच्छी शुरुआत दिलाई. इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 147 रन की साझेदारी करके मजबूत नींव रखी. बाद में स्मिथ ने बखूबी जिम्मेदारी संभाली.

19 गेंद रहते जीता ऑस्ट्रेलिया

मलान ने मजबूत स्कोर तक पहुंचाया

इससे पहले इंग्लैंड की पारी मलान के इर्द-गिर्द घूमती रही. उसने नियमित अंतराल में विकेट गंवाए जिससे वह 300 रन तक पहुंचने में नाकाम रहा. मलान के बाद दूसरा सर्वोच्च स्कोर नौवें नंबर के बल्लेबाज डेविड विली (नाबाद 34) का रहा. जेसन रॉय (6) की खराब फॉर्म जारी रही और वे मिचेल स्टार्क की एक जबरदस्त गेंद पर बोल्ड हुए. फिल सॉल्ट (14), जेम्स विंस (5), सैम बिलिंग्स (17), कप्तान जॉस बटलर (29), लियम डॉसन (11) सस्ते में ही लौट गए. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से तेज गेंदबाज कमिंस और स्पिनर एडम जंपा ने तीन-तीन विकेट लिए.