ऑस्ट्रेलिया (Australia) क्रिकेट टीम के लिए बुरी खबर है. टीम के धांसू बल्लेबाज ग्लेम मैक्सवेल (Glenn Maxwell) का एक्सीडेंट हो गया है. इस एक्सीडेंट में उनका पांव फ्रैक्चर हो गया है. ऐसे में ग्लेन मैक्सवेल कम से कम तीन महीने के लिए क्रिकेट से दूर रहेंगे. ये दुर्घटना उस वक्त हुई जब वो अपने दोस्त के 50वें जन्मदिन के मौके पर मेलबर्न पर थे. इस चोट के चलते मैक्सवेल को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर कर दिया गया है. उन्हें ठीक होने में काफी समय लगेगा. रविवार को मैक्सवेल की सर्जरी भी हुई है.
34 साल के मैक्सवेल को उस वक्त ये चोट लगी जब पार्टी के दौरान दौड़ते वक्त वो दुर्घटना का शिकार हो गए. ऑस्ट्रेलिया के सेलेक्शन चीफ जॉर्ज बेली ने कहा कि, ग्लेन फिलहाल ठीक हैं. ग्लेन के लिए ये कठीन समय है क्योंकि उनके साथ ये अचानक हो गया. पिछले कुछ मैचों से वो धांसू टच में नजर आ रहे थे.