IND vs ENG : भारत से बुरी हार के बाद क्या 'बैजबॉल' को छोड़ देंगे इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स? कहा - हर कोई जानना चाहता है कि...

IND vs ENG : भारत से बुरी हार के बाद क्या 'बैजबॉल' को छोड़ देंगे इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स? कहा - हर कोई जानना चाहता है कि...
भारत के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान बेन स्टोक्स

Highlights:

IND vs ENG, Ben Stokes : बेन स्टोक्स ने बैजबॉल का बताया मतलब

IND vs ENG, Ben Stokes : भारत से हार के बाद भी नहीं बदलेगा इंग्लैंड का स्टाइल

IND vs ENG, Ben Stokes : भारतीय दौरे पर इंग्लैंड की टीम ने बैजबॉल अंदाज से जैसे ही पहले टेस्ट मैच में जीत दर्ज की. उसके बाद से इंग्लैंड के टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले स्टाइल बैजबॉल की चर्चा जोरों से होने लगी थी. लेकिन रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टेस्ट टीम इंडिया ने बाद में 'बैजबॉल' की हवा निकालते हुए इंग्लैंड को लगातार चार टेस्ट मैच में हराया. जिसके बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स से 'बैजबॉल' पर सवाल किया गया तो उन्होंने इसका सही मकसद बताते हुए कभी न छोड़ने की बात कह डाली.

 

बेन स्टोक्स ने बैजबॉल पर क्या कहा ?

 

भारत के खिलाफ धर्मशाला टेस्ट मैच में पारी और 64 रन की हार के बाद बेन स्टोक्स ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा,

 

पहली बात तो मीडिया ने बैजबॉल का नाम दिया है. अब हर कोई चाहता है कि ये क्या है और इसका सही मायने में मकसद क्या है. मेरे हिसाब से इसका सही मतलब है बेहतर खिलाड़ी बनाना. हार और असफलता के बावजूद हम इस पर टिके रहेंगे क्योंकि मुझे लगता है कि ये हमें इस स्तर से और बेहतर बनने के लिए प्रेरित करेगा. मेरे ख्याल से भारत दौरे पर हमें कई चीजें सही भी की है.

 

बेन स्टोक्स ने आगे कहा,

 

ये पहली बार है और पिछले चार मैचों में टीम इंडिया हमारे ऊपर काफी समय तक हावी रही. हम बैजबॉल क एक बेहतर खिलाड़ी और बेहतर टीम बनाने के लिए प्रेरणा के रूप में लेंगे. मैने खुद भी बतौर खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं किया और काफी निराश हूं लेकिन हम सभी आगे बढ़ेंगे और अच्छा करने का प्रयास करेंगे.

 

 

कैसे आया बैजबॉल शब्द ?


इंग्लैंड टीम के हेड कोच के तौरपर जब न्यूजीलैंड के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज ब्रैंडन मैक्कलम ने इंग्लैंड की टेस्ट टीम की कोचिंग का जिम्मा संभाला था. तभी इंग्लैंड द्वारा टेस्ट क्रिकेट को आक्रामक अंदाज से खेलने के कारण 'बैजबॉल' (कोच मैक्कलम के निक नेम बैज और बॉल को जोड़कर बनाया गया) शब्द चर्चा में आया. इंग्लैंड की टीम को भी ये नाम काफी पसंद आया और उन्होंने इस फ़ॉर्मूला के तहत कई जीत भी दर्ज की, लेकिन भारत में इंग्लैंड का ये अंदाज काम नहीं आया. 

 

ये भी पढ़ें :- 

Test Cricket Incentive : रोहित शर्मा ने BCCI की टेस्ट क्रिकेट इंसेंटिव स्कीम को सराहा, कहा - इस अल्टीमेट फॉर्मेट को...

IPL 2025 के लिए सजेगा खिलाड़ियों का बाजार, अगले सीजन से पहले होगी मेगा नीलामी, आईपीएल चेयरमैन ने दी बड़ी अपडेट

IPL 2024 से पहले पंड्या की टीम बनी चैंपियन, फाइनल मुकाबले में RCB के खिलाड़ी की टीम को बुरी तरह हराया