IND vs ENG, Ben Stokes Bowling : बेन स्टोक्स भारत के खिलाफ रांची टेस्ट मैच में गेंदबाजी करेंगे या नहीं? इंग्लैंड के उपकप्तान ने दी बड़ी अपडेट

IND vs ENG, Ben Stokes Bowling : बेन स्टोक्स भारत के खिलाफ रांची टेस्ट मैच में गेंदबाजी करेंगे या नहीं? इंग्लैंड के उपकप्तान ने दी बड़ी अपडेट
रांची के मैदान में गेंदबाजी अभ्यास के दौरान बेन स्टोक्स

Story Highlights:

IND vs ENG, Ben Stokes Bowling : बेन स्टोक्स की गेंदबाजी पर बड़ी अपडेट

IND vs ENG, Ben Stokes Bowling : रांची में होगा भारत-इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट

IND vs ENG, Ben Stokes Bowling : भारत के खिलाफ राजकोट में 434 रनों की बड़ी हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने एक बड़ा फैसला लेने का मन बनाया. स्टोक्स ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले कहा था कि वह गेंदबाजी नहीं करेंगे. लेकिन अब सीरीज में 1-2 से पिछड़ने के बाद बेन स्टोक्स ने अपने कंधे खोले और उन्होंने गेंदबाजी का अभ्यास करना शुरू कर दिया है. इसी बीच रांची टेस्ट मैच से पहले इंग्लैंड के उपकप्तान ओली पोप से जब ये सवाल पूछा गया कि स्टोक्स इंग्लैंड के लिए गेंदबाजी करेंगे या नहीं? इस पर पोप ने बड़ा सटीक जवाब दे डाला.

स्टोक्स कर सकते हैं गेंदबाजी 


23 फरवरी से रांची में शुरू होने वाले चौथे टेस्ट मैच से पहले प्रेस कांफ्रेंस के दौरान ओली पोप ने बेन स्टोक्स की गेंदबाजी को लेकर कहा कि बिल्कुल वह गेंदबाजी कर सकते हैं. हालांकि अभी तक उसने ड्रेसिंग रूम में खुद के गेंदबाजी करने की बात को कंफर्म नहीं किया है, लेकिन अगर उन्हें पूरा विश्वास होगा तो वह जरूर रांची टेस्ट मैच में गेंदबाजी करते नजर आएंगे. हम चाहेंगे कि स्टोक्स आगामी टेस्ट मैच में गेंदबाजी में भी हाथ आजमाते नजर आए.

पिछले साल हुई थी सर्जरी 


वहीं स्टोक्स की बात करें तो पिछले साल 2023 के नवंबर माह में उनके घुटने की सर्जरी हुई थी. इसके बाद से वह अपनी फिटनेस को पूरी तरह से हासिल करने में लगे हुए हैं. जबकि स्टोक्स के घुटने की चोट उससे भी पुरानी है. इससे पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज के दौरान तीन टेस्ट मैचों में गेंदबाजी नहीं की थी. जबकि वर्ल्ड कप 2023 में भी वह गेंदबाजी करते नजर नहीं आए थे. इस तरह स्टोक्स करीब आठ महीने बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के मैदान में गेंदबाजी करते नजर आएंगे.

 

स्टोक्स के पास ख़ास दोहरा जड़ने का मौका 


स्टोक्स अभी तक इंग्लैंड के लिए 197 विकेट हासिल कर चुके हैं. ऐसे में स्टोक्स गेंदबाजी करते हुए अगर रांची टेस्ट मैच में तीन विकेट और लेकर विकेटों का दोहरा पूरा करते हैं तो वह पांच दिन तक खेले जाने वाले क्रिकेट में 6000 टेस्ट रन और 200 विकेट लेने वाले दुनिया के तीसरे खिलाड़ी बन जाएंगे. 

 

ये भी पढ़ें :- 

SIX Sixes in Over : 6,6,6,...छह गेंद में लगातार छह छक्के जड़कर आंध्र प्रदेश के बल्लेबाज ने काटा बवाल, विरोधी टीम ने 865 रन बनाकर दिया जवाब, देखें Video

IND vs ENG, Ranchi Test : इंग्लैंड ने बढ़ाई भारत की टेंशन! 4 मैच में टीम इंडिया के 21 विकेट लेने वाले खूंखार गेंदबाज की होगी वापसी, जानें क्या है प्लान?

IND vs ENG, Ranchi Test : जसप्रीत बुमराह की जगह मुकेश कुमार और आकाश दीप में किसे मिलेगा मौका? आंकड़ों में छिपा जवाब