IND vs ENG, Jack Leach Ruled Out : विशाखापत्तनम में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया को रवींद्र जडेजा और केएल राहुल के रूप में दोहरा झटका लगा. इसी बीच इंग्लैंड के लिए भी एक बुरी खबर सामने आई. इंग्लैंड के धाकड़ स्पिनर जैक लीच (Jack Leach) अब चोट के चलते भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं.
द टाइम्स डॉट को डॉट यूके में छपी खबर के अनुसार हैदराबाद टेस्ट मैच के दौरान इंग्लैंड के धाकड़ स्पिनर जैक लीच के घुटने में चोट आ गई थी. जिससे लीच अभी तक उबर नहीं सके है और अब वह पूरी तरह दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो चुके हैं.
पहले टेस्ट मैच में आई थी चोट
वहीं लीच के बाहर होने की खबर भी चर्चा का विषय बनी हुई थी. क्योंकि लीच बुधवार को विशाखापत्तनम के मैदान में इंग्लैंड टीम के साथ प्रैक्टिस करते नजर नहीं आए. बल्कि वह मैदान से बाहर फिजियो द्वारा इलाज करा रहे थे. हैदराबाद टेस्ट मैच के दौरान इंग्लैंड के धाकड़ स्पिनर जैक लीच के घुटने में चोट आ गई थी. यही कारण है कि अब वह दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं होंगे.
कौन लेगा लीच की जगह ?
जैक लीच भले ही पहले टेस्ट मैच में कुछ ख़ास नहीं कर सके और सिर्फ दो ही विकेट ले सके. लेकिन वह इंग्लैंड के स्पिन आक्रमण के सबसे अनुभवी गेंदबाजों में से एक हैं. अब लीच की जगह दो फरवरी से शुरू होने वाले विशाखापत्तनम टेस्ट मैच में 20 साल के शोएब बशीर इंग्लैंड के लिए डेब्यू करते नजर आ सकते हैं. इंग्लैंड की टीम अभी हैदराबाद टेस्ट मैच जीतने से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे है.
ये भी पढ़ें :-