IND vs ENG, Ranchi Test : रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टेस्ट टीम इंडिया ने घर में खेली जाने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले तीन टेस्ट मैच में 2-1 से शिकंजा कस रखा है. अब रांची के मैदान में टीम इंडिया जहां सीरीज पर कब्जा जमाने उतरेगी. वहीं इंग्लैंड के लिए ये करो या मरो वाला मुकाबला होने वाला है. जिसे बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली इंग्लैंड की टीम हर हाल में अपने नाम करना चाहेगी. इसी बीच रांची टेस्ट मैच से पहले इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज ओली पोप ने जीत के प्लान को लेकर अहम खुलासा कर डाला, जबकि भारतीय स्पिनर्स के खौफ को भी स्वीकार.
23 फरवरी से रांची में शुरू होने वाले चौथे टेस्ट मैच से पहले प्रेस कांफ्रेंस के दौरान ओली पोप ने कहा
अगर मैच की पहली गेंद टर्न लेती है और शुरू में विकेट सपाट नहीं होता है तो इससे टॉस का कोई असर नहीं पड़ेगा. क्योंकि अगर शुरू से विकेट में टर्न मिलता है तो मैच में ब्ताब्री की टक्कर होगी. पहले टेस्ट मैच में हमने पहले बल्लेबाजी की और जीत हासिल की. इसके बाद भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दोनों टेस्ट मैच जीते. इसलिए विकेट अगर शुरू में सपाट नहीं होता है तो फायदा होगा.
पोप ने आगे कहा कि जब शुरू में विकेट सपाट होता है और बाद में खराब होता है तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को इसका फायदा मिलता है. लेकिन रांची में शुरू से टर्न मिला तो हम बराबरी की टक्कर देंगे.
पोप ने स्वीकारा भारतीय स्पिनर्स का खतरा
पोप ने भारतीय स्पिनरों के प्रभाव को कम करने के लिए पहले टेस्ट मैच में स्वीप शॉट और रिवर्स स्वीप शॉट का जमकर सहारा लिया. इसके चलते उन्होंने 196 रनों की बेजोड़ पारी खेल डाली थी. पोप ने अपने उसी जीत के प्लान को दोहराते हुए कहा
अगर पिच पर टर्न होगा तो आपको हमारी साइड से अधिक स्वीप शॉट और कई नए तरह के शॉट देखने को मिलेंगे. हमें पता है कि जडेजा, अश्विन और कुलदीप यादव किस तरह का खतरा पैदा कर सकते हैं. हमारा यही प्लान होगा कि हम उनपर उसी तरह दबाव बनाए रखेंगे जैसे कि हैदराबाद (पहला टेस्ट) में दूसरी पारी के दौरान किया था.
ये भी पढ़ें :-