IND vs ENG, Rajkot test: भारत और इंग्लैंड (IND vs Eng) के बीच 15 फरवरी से राजकोट में तीसरा मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले के लिए इंग्लैंड की टीम एक सप्ताह मौज मस्ती करके राजकोट पहुंच गई है. बेन स्टोक्स (Ben stokes) की सेना सोमवार की शाम राजकोट पहुंची. भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर है. हैदराबाद टेस्ट इंग्लैंड ने जीता था, मगर विशाखापतनम टेस्ट में भारत ने वापसी की और 106 रन से जीत हासिल की.
स्टोक्स की टीम विशाखापतनम में हार मिलने के बाद एक सप्ताह के ब्रेक के लिए अबू धाबी चली गई थी, जो इंग्लैंड का प्री सीरीज बेस था. दूसरे टेस्ट में हार के बाद इंग्लैंड ने अबू धाबी में एक भी दिन प्रैक्टिस नहीं की और वहां पर आराम किया और गोल्फ खेला. इंग्लैंड की टीम मंगलवार की सुबह से सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में अपनी ट्रेनिंग शुरू करेगी. वहीं भारतीय खिलाड़ी दोपहर में प्रैक्टिस करेंगे.
भारत लौटने से पहले इंग्लैंड को झटका
इंग्लैंड की टीम को भारत लौटने से पहले अपने स्टार स्पिनर जैक लीच के रूप में करारा झटका लगा, जो घुटने की चोट के कारण सीरीज के बाकी बचे मैचों से बाहर हो गए हैं. हालांकि लीच के रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया गया है. यानी इंग्लैंड की टीम अपनी स्पिन तिकड़ी टॉम हर्टली, रेहान अहमद और शोएब बशीर के साथ ही मैदान पर उतर सकती है. वहीं इंग्लैंड के पास जो रूट के रूप में चौथे स्पिनर का विकल्प भी है.
ये भी पढ़ें: