Exclusive, IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच कौन जीतेगा पांच मैचों की टेस्ट सीरीज, प्रसिद्ध कृष्णा ने की बड़ी भविष्यवाणी

Exclusive, IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच कौन जीतेगा पांच मैचों की टेस्ट सीरीज, प्रसिद्ध कृष्णा ने की बड़ी भविष्यवाणी
साउथ अफ्रीका दौरे पर टेस्ट मैच के दौरान प्रसिद्ध कृष्णा

Highlights:

Exclusive Prasidh Krishna : प्रसिद्ध कृष्णा ने जसप्रीत बुमराह और क्या कहा ?Exclusive Prasidh Krishna : भारत-इंग्लैंड सीरीज का बताया विजेता

Exclusive Prasidh Krishna : टीम इंडिया के साथ साउथ अफ्रीका दौरे पर जाने वाले लंबे कद के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा कुछ ख़ास नहीं कर सके. लिमिटेड ओवर्स में खुद को साबित करने वाले कृष्णा को साउथ अफ्रीका के खिलाफी दो टेस्ट मैचों की सीरीज के दोनों मैच में मौका मिला. लेकिन कृष्णा दोनों टेस्ट मैच मिलाकर सिर्फ दो विकेट ही ले सके. जिसके चलते वह इन दिनों टेस्ट टीम इंडिया से चोट के चलते बाहर चल रहे हैं. स्पोर्ट्सतक से ख़ास बातचीत में कृष्णा ने जहां टेस्ट क्रिकेट में जसप्रीत बुमराह के साथ गेंदबाजी के अनुभव को साझा किया. वहीं भारत और इंग्लैंड सीरीज पर भी बड़ी भविष्यवाणी कर डाली.  

 

स्पोर्ट्स तक को दिए इंटरव्यू में प्रसिद्ध कृष्णा ने कहा, “भारत और इंग्लैंड के बीच जबरदस्त क्रिकेट खेला जा रहा है. सेशन दर सेशन मैं भी मैच देख रहा हूं और काफी कुछ सीखने को भी मिल रहा है.”

 

भारत ही जीतेगा सीरीज 


बैजबॉल पर प्रसिद्ध कृष्णा ने कहा

 

बहुत ही शानदार ब्रांड का क्रिकेट देखने को मिल रहां है. मैं बाहर से सिर्फ देख रहा हूं तो ज्यादा कुछ कह नहीं सकता. लेकन काफी मजा आ रहा है. बाकी सीरीज मेरे हिसाब से टीम इंडिया ही जीतने जा रही है.

बुमराह से काफी सीखा 


टेस्ट टीम इंडिया में वापसी पर कृष्णा ने कहा 

 

मेरे ख्याल से हर एक चीज का प्रोसेस है. मैं खुद को अच्छी शेप में रखने का प्रयास कर रहा हूं और जाहिर सी बात है कि मैंने बुमराह से काफी कुछ सीखा है. उनके साथ गेंदबाजी को एंजॉय किया है.


वहीं साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे अंडर-19 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने मेजबान साउथ अफ़्रीका को ही रोमांचक मैच में दो विकेट से जीत हासिल करके फाइनल में जगह बनाए. साउथ अफ्रीका के सामने 245 रनों के लक्ष्य का चेज करते समय अंडर-19 टीम इंडिया के एक समय 32 रन पर चार विकेट गिर चुके थे. लेकिन इसके बाद कप्तान उदय सहारन (81 रन) और सचिन धस (96 रन) ने मिलकर भारत को जीत दिला डाली.  

 

अंडर-19 टीम इंडिया की जीत पर कृष्णा ने कहा, "मैंने अंडर-19 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मुकाबला देखा और एक समय हमारे चार विकेट जल्दी गिर गए थे. उसके बाद दबाव था लेकिन जिस तरह का कैरेक्टर टीम ने जीत के साथ दिखाया. उससे समझ आता है कि अंडर-19 लेवल पर खिलाड़ी कितने मैच्योर है. मैं चाहता हूं कि अंडर-19 टीम इंडिया खिताब को जीतकर चैंपियन बने."

 

ये भी पढ़ें :- 

Virat Kohli Big Update : विराट कोहली भारत और इंग्लैंड के बीच पूरी सीरीज से रह सकते हैं बाहर, अब आई बड़ी अपडेट

U19 World Cup 2024: भारत को वर्ल्‍ड कप फाइनल में पहुंचाने वाले कप्‍तान को क्‍यों मिली शुभमन गिल के शहर जाने की सलाह?

U19 World Cup 2024: सचिन ने भारत को वर्ल्‍ड कप फाइनल में पहुंचाया तो परिवार बोला- हमें तो कभी नहीं लगा था कि इतना अच्‍छा खेलेगा