IND vs ENG: इंग्लिश टीम को बैजबॉल ने कर दिया 'पागल', भारत को सलाह देने वाला इंग्लैंड का दिग्‍गज कप्‍तान बोला- इस शब्‍द में हमें...

IND vs ENG: इंग्लिश टीम को बैजबॉल ने कर दिया 'पागल', भारत को सलाह देने वाला इंग्लैंड का दिग्‍गज कप्‍तान बोला- इस शब्‍द में हमें...
टीम इंडिया को धर्मशाला टेस्‍ट जीतने की बधाई देते जो रूट और जेम्‍स एंडरसन

Story Highlights:

IND vs ENG: भारत ने इंग्‍लैंड को सीरीज में 4-1 से हरा दिया

India vs England: नासिर हुसैन ने इंग्‍लैंड को लगाई फटकार

India vs England: भारत ने इंग्‍लैंड को 5 टेस्‍ट मैचों की सीरीज में 4-1 से हरा दिया. पहला टेस्‍ट गंवाने के बाद रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम इंडिया ने इसके बाद जबरदस्‍त वापसी की और सीरीज अपने नाम की. भारत के हाथों शर्मनाक हार के बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन का कहना है कि बैजबॉल ने इंग्लिश टीम को पागल कर दिया. इस शब्‍द ने इंग्‍लैंड को कंफ्यूज कर दिया. 


सीरीज की शुरुआत से पहले भारत को अच्‍छी पिच तैयार करने की सलाह देने वाले नासिर हुसैन ने इंग्‍लैंड को ‘बैजबॉल’ के लिए अपना जुनून छोड़ने की सलाह दी. इंग्लैंड ने टेस्ट क्रिकेट में आक्रामक अंदाज में खेलने के लिए ‘बैजबॉल’ शैली को अपनाया, मगर भारत के खिलाफ उसकी ये रणनीति नहीं चल पाई और सीरीज गंवानी पड़ी.

स्काई स्पोर्ट्स में अपने कॉलम में हुसैन ने लिखा-

टीम इंडिया से सीखने की सलाह

उन्‍होंनें इंग्‍लैंड को टीम इंडिया से सीखने की सलाह दी. उनका कहना है कि टीम इंडिया ने सबसे सीख ली. फिर हमारा पतन क्यों हुआ. जैक क्रॉउली अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में क्यों नहीं बदल पाए. बेन डकेट ने तब आक्रामक रवैया अपनाया जब गेंद काफी नई थी.

 

एंडरसन और अश्विन की तारीफ

इस सीरीज में 700 टेस्‍ट विकेट पूरे करने वाले तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और 500 से अधिक विकेट लेने वाले आर अश्विन (R Ashwin) की उन्‍होंने जमकर तारीफ की. उन्‍होंने कहा कि दोनों इस खेल के महान खिलाड़ी इसलिए बने, क्योंकि उन्होंने लगातार अपने खेल में सुधार करने पर ध्यान दिया. उन्होंने सुधार करने का प्रयास किया.

 

ये भी पढ़ें :- 

NZ vs AUS, Day3 Stumps : रोमांचक मोड़ पर दूसरा टेस्ट, ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए चाहिए 202 रन तो न्यूजीलैंड को उखाड़ने होंगे 6 विकेट

Test Cricket Incentive : रोहित शर्मा ने BCCI की टेस्ट क्रिकेट इंसेंटिव स्कीम को सराहा, कहा - इस अल्टीमेट फॉर्मेट को…

IPL 2025 के लिए सजेगा खिलाड़ियों का बाजार, अगले सीजन से पहले होगी मेगा नीलामी, आईपीएल चेयरमैन ने दी बड़ी अपडेट