IND vs ENG: डेब्यू टेस्ट में धमाका करने वाले आकाश दीप ने टेस्ट कैप मिलते ही मां के छूए पैर, पूरा परिवार हुआ भावुक

IND vs ENG: डेब्यू टेस्ट में धमाका करने वाले आकाश दीप ने टेस्ट कैप मिलते ही मां के छूए पैर, पूरा परिवार हुआ भावुक
आकाश दीप अपने परिवार के साथ

Highlights:

IND vs ENG: आकाश दीप ने डेब्यू में धमाका कर दिया

IND vs ENG: इस गेंदबाज ने 12 ओवरों के भीतर ही भारत को 3 विकेट दिला दिए

IND vs ENG: इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर रांची टेस्ट (Ranchi Test) में पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. लेकिन 12 ओवरों के भीतर ही ये फैसला उस वक्त गलत साबित हुआ जब भारत की तरफ से डेब्यू करने वाले आकाश दीप (Akash Deep) ने अपनी तेज गेंद और स्विंग से धमाका कर दिया. इस गेंदबाज ने 12 ओवरों में ही 55 रन के भीतर अंग्रेजों के 3 विकेट उखाड़ दिए. रांची टेस्ट में जसप्रीत बुमराह नहीं खेल रहे हैं. ऐसे में उनकी गैरमौजूदगी में आकाश दीप भारत के लिए डेब्यू करने वाले 313वें क्रिकेटर बने.

 

मां के छूए पैर

 

आकाश दीप को उनके डेब्यू मैच में टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने कैप दी. टेस्ट कैप मिलते ही टीम के कप्तान रोहित शर्मा के साथ बाकी के साथी खिलाड़ियों ने भी उन्हें बधाई दी. आकाश दीप को जैसे ही टेस्ट कैप मिली उनका परिवार भी इस दौरान उनका डेब्यू देखने के लिए मैदान पर मौजूद था. ऐसे में आकाश दीप तुरंत दौड़कर अपनी मां के पास गए और उनके पैर छूए. आकाश ने इस दौरान अपनी मां का आशीर्वाद लिया. आकाश के पूरे परिवार ने उन्हें ढेर सारी बधाई दी. इस दौरान सभी बेहद भावुक नजर आए.

 

 

 

बता दें कि इस टेस्ट सीरीज में आकाश डेब्यू करने वाले चौथे क्रिकेटर बने हैं. इससे पहले रजत पाटीदार ने वाइजैग, सरफराज खान और ध्रुव जुरेल ने राजकोट टेस्ट में डेब्यू किया था. आकाश ने अपने ही बंगाल टीम के साथी मुकेश कुमार को पीछे छोड़ टीम इंडिया में जगह बनाई है.

 

कौन हैं आकाश दीप?


आकाश दीप तीन मैचों की इंडिया ए बनाम इंग्लैंड लायंस सीरीज में बहुत प्रभावशाली रहे थे. दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने तीन अनऑफिशियल टेस्ट में 12 विकेट लिए थे, जिसमें दो बार चार विकेट लेने का कारनामा भी शामिल है. आकाश दीप का प्रथम श्रेणी औसत 23.58 है. बिहार के डेहरी में पैदा हुए दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने खेले गए 30 मैचों में 103 विकेट लिए हैं. उन्होंने आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का भी प्रतिनिधित्व किया है.

 

आकाश दीप को जैसे ही टीम इंडिया के भीतर जगह मिली, टीम के बैटिंग कोच विक्रम राठौर ने कहा कि, जिस किसी को टीम इंडिया के भीतर जगह मिलती है वो स्पेशल क्रिकेटर होता है. वो एक बेहतरीन गेंदबाज नजर आ रहे हैं जिन्होंने डोमेस्टिक में कमाल किया है. उनके पास अच्छी पेस और स्विंग है और वो काफी सही नजर आ रहे हैं.
 

ये भी पढ़ें:

IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स के फैंस के लिए बुरी खबर, ऋषभ पंत टूर्नामेंट के पहले हाफ में नहीं कर पाएंगे ऐसा, कप्तानी पर अहम अपडेट

बड़ी खबर: भारत- इंग्लैंड टॉस के तुरंत बाद बेन स्टोक्स को लगा बड़ा झटका, इस खिलाड़ी को अचानक लौटना पड़ा घर