IND vs ENG: बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली इंग्लैंड (England) की टीम 10 दिन के गैप के बाद यूएई से वापस भारत लौट चुकी है. इंग्लैंड की टीम ने इस दौरान कोई अभ्यास नहीं किया और राजकोट में 13 फरवरी से टीम तीसरे टेस्ट के लिए अभ्यास करेगी. दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है. वाइजैग में दूसरा टेस्ट जीतने के बाद टीम इंडिया (Team India) का पूरा फोकस अब राजकोट टेस्ट पर है. भारत का रिकॉर्ड इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में राजकोट के मैदान पर कुछ खास नहीं है और दोनों टीमों के बीच सिर्फ एक ही मुकाबला खेला गया था जो 2016 में हुआ था और ये मैच ड्रॉ हुआ था. ऐसे में टेस्ट तो छोड़िए वनडे में भी भारत को इंग्लैंड के खिलाफ साल 2013 में इस मैदान पर हार मिली है.
ऐसे में तीसरे टेस्ट से पहले इंग्लैंड की टीम आत्मविश्वास से लैस है और भारत कहीं न कहीं पुराने रिकॉर्ड को लेकर दबाव में है. राजकोट में दोनों टीमों के बीच खेले गए वनडे मुकाबले की बात करें तो भारत को इस मुकाबले में 9 रन से हार मिली थी.
बड़े सितारों के बावजूद टीम को मिली थी हार
भारतीय टीम में सुरेश रैना, युवराज सिंह, एमएस धोनी और गौतम गंभीर जैसे सितारे थे. जबकि इंग्लैंड की टीम में एलेस्टर कुक, इयान बेल, केविन पीटरसन और ऑयन मॉर्गन शामिल थे. इंग्लैंड की टीम ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी की थी और 4 विकेट के नुकसान पर कुल 325 रन बनाए थे. ओपनर और कप्तान एलेस्टर कुक ने 75, इयान बेल ने 85, केविन पीटरसन ने 44, ऑयन मॉर्गन ने 41 और समित पटेल ने भी 44 रन की पारी खेली थी. भारत की तरफ से भुवनेश्वर कुमार, इशांत शर्मा और आर अश्विन पूरी तरह फेल रहे थे. सिर्फ अशोक डिंडा को ही सबसे ज्यादा 2 विकेट मिले थे.
ये भी पढ़ें: