Yashasvi Jaiswal: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने बड़ा कमाल कर दिया है. जायसवाल ने दोहरा शतक ठोक दिया है. इस बल्लेबाज ने अपने करियर का पहला दोहरा शतक पूरा किया है. पहले दिन का खेल खत्म होने तक ये बल्लेबाज 179 रन पर नाबाद था. लेकिन दूसरे दिन 102वें ओवर की पहली और दूसरी गेंद पर चौका और छक्का लगा इस गेंदबाज ने दोहरा शतक पूरा कर दिया. जायसवाल ने 277 गेंद पर 18 चौके और 7 छक्कों की मदद से ये दोहरा शतक पूरा किया. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में दोहरा शतक ठोकने वाले जायसवाल 9वें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. वहीं टेस्ट क्रिकेट में जायसवाल भारत की तरफ से दोहरा शतक ठोकने वाले तीसरे सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं. जायसवाल ने चौके के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया. इसके बाद उन्होंने छक्के साथ शतक ठोका और फिर चौके के साथ 150 और एक बार फिर चौका ठोक उन्होंने अपने 200 रन पूरे किए.
भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक ठोकने वाले सबसे युवा बल्लेबाज
21 साल और 35 दिन- विनोद कांबली- इंग्लैंड के खिलाफ
21 साल और 55 दिन- विनोद कांबली- जिम्बाब्वे के खिलाफ
21 साल और 283 दिन- सुनील गावस्कर- वेस्टइंडीज के खिलाफ
22 साल और 37 दिन- यशस्वी जायसवाल- इंग्लैंड के खिलाफ
209 रन बनाकर आउट हुए जायसवाल
जायसवाल हालांकि 290 गेंदों पर 209 रन बनाकर आउट हुए. इस बल्लेबाज का विकेट जेम्स एंडरसन ने लिया. जायसवाल बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में आउट हो गए. हालांकि गेंद उनके बल्ले से अच्छे से कनेक्ट नहीं कर पाई और वो कैच आउट हो गए. इसके साथ जायसवाल चौथे लेफ्ट हैंडेड बैटर हैं जिन्होंने दोहरा शतक ठोका है. विनोद कांबली, सौरव गांगुली और गौतम गंभीर उनसे पहले ये कमाल कर चुके हैं. वहीं टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर जावेद मियांदाद दोहरा शतक ठोकने वाले सबसे युवा बल्लेबाज हैं. इस बल्लेबाज ने 19 साल और 140 दिन के भीतर ये दोहरा शतक बनाया था.
151 गेंदों पर पूरा किया शतक
बता दें कि जायसवाल ने इसी के साथ एक और उपलब्धि अपने नाम कर ली है. वो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-2025 में दो शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने विशाखापट्टनम टेस्ट में 151 गेंदों में अपने 100 रन पूरे किए. इस दौरान उन्होंने 11 चौके और 3 छक्के लगाए. इसके अलावा यशस्वी जायसवाल ने अब तक रणजी ट्रॉफी, दलीप ट्रॉफी, ईरानी ट्रॉफी और टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक ठोक दिया है.
ये भी पढ़ें-