Sarfaraz khan debut, Ind vs ENG: सरफराज खान (Sarfaraz khan) और उनके पूरे परिवार को जिस पल का इंतजार था, वो आखिरी आ ही गया. घरेलू क्रिकेट में हजारों रन बनाने के बाद सरफराज का टीम इंडिया से बुलावा आया और अब राजकोट में उन्हें डेब्यू का मौका भी मिल गया. सरफराज को अनिल कुंबले ने डेब्यू कैप देते हुए कहा कि ये उनके लंबे करियर की शुरुआत है. जैसे ही 26 साल के बल्लेबाज को डेब्यू कैप मिली. ये देखकर स्टेडियम में मौजूद उनके पिता नौशाद फफक- फफक कर रोए पड़े.
डेब्यू कैप लेकर सरफराज सबसे पहले अपने पिता और पत्नी के पास गए. सरफराज के साथ-साथ उनके परिवार के लिए भी ये इमोशनल पल था. उनके पिता नौशाद ने सबसे पहले बेटे की कैप को चूमा और फिर बेटे को गले लगाया. भारतीय बल्लेबाज ने अपनी पत्नी के भी आंसू पोंछते हुए उन्हें कैप दिखाई.
सरफराज के पिता और पत्नी का इमोशनल वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. सरफराज को इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापटनम में खेले गए दूसरे टेस्ट में स्क्वॉड में चुना गया था. जिसके बाद उन्हें सीरीज के बाकी मैचों के लिए भी चयनकर्ताओं ने टीम में बरकरार रखा.
राजकोट टेस्ट में खत्म पिता का इंतजार
लंबे समय में सरफराज को टीम इंडिया में चुने जाने की मांग हो रही थी. वो भी हर सीजन में फर्स्ट क्लास में रनों का अंबार लगाकर टीम इंडिया का दरवाजा खटखटा रहे थे. टीम इंडिया से बुलावा आने से पहले सरफराज के पिता और जाने माने कोच नौशाद ने उम्मीद जताई थी कि एक दिन उनके बेटे को टीम इंडिया में मौका जरूर मिलेगा. राजकोट में सरफराज के साथ ही उनके पिता का भी सपना पूरा हो गया. सरफराज खान के नाम 45 मैचों में 3912 रन है, जिसमें 14 शतक और 11 अर्धशतक शामिल है. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम ट्रिपल सेंचुरी भी है.
ये भी पढे़ं-
क्या भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान जाएगी? BCCI सेक्रेटरी ने यह क्या कह दिया