IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 23 फरवरी से चौथे टेस्ट की शुरुआत होने जा रही है. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला रांची के मैदान पर खेला जाएगा. रोहित एंड कंपनी सीरीज में 2-1 से आगे है. ऐसे में अगर भारत चौथे टेस्ट पर भी कब्जा जमाता है तो सीरीज जीत जाएगा. भारतीय बल्लेबाज और गेंदबाज कमाल दिखा रहे हैं. पिछले मैच के हीरो यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal), रोहित शर्मा (Rohit Sharma), रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और डेब्यूटेंट सरफराज खान थे. इस बीच जिस एक बल्लेबाज की फॉर्म चिंता का विषय थी वो शुभमन गिल थे.
पिछले मैच में ठोके थे 91 रन
राजकोट टेस्ट में शुभमन गिल पहली पारी में बिना खाता खोले आउट हो गए थे. वहीं दूसरी पारी में इस बल्लेबाज ने 151 गेंद पर 91 रन की पारी खेली थी. ऐसे में गिल जब जब टीम इंडिया से बाहर होने की कगार तक पहुंचे हैं उन्होंने बल्ले से रन बनाए हैं. गिल ओपनिंग नहीं कर रहे हैं और उनकी जगह रोहित शर्मा के साथ यशस्वी जायसवाल टीम को शुरुआत दे रहे हैं. ऐसे में रांची टेस्ट से पहले शुभमन गिल ने ओपनिंग को लेकर बड़ा बयान दिया.
मैं नंबर 3 पर पहले भी खेल चुका हूं
गिल से जब उनकी ओपनिंग पोजिशन को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैंने नंबर 3 पर बल्लेबाजी की है. मैं इंडिया ए और रणजी में भी नंबर 3 पर खेल चुका हूं. मेरे लिए ये कुछ नया नहीं था. मैंने कोई तकनीकी बदलाव नहीं किया. एक ओपनर के तौर पर आप पारी को सेट करते हो और वहां आपको सोचने का ज्यादा समय नहीं मिलता. लेकिन मिडिल ऑर्डर में आप मैच को ध्यान में रखकर खेलते हो.
शुभमन गिल के टेस्ट करियर की बात करें तो इस बल्लेबाज ने अब तक 23 टेस्ट खेले हैं. गिल ने इस दौरान 32.3 की औसत के साथ कुल 1292 रन बनाए हैं. गिल की स्ट्राइक रेट 59.43 की रही है. गिल के नाम 3 शतक और 5 अर्धशतक हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें :-