IND vs ENG: जायसवाल ने ठोका लगातार दूसरा दोहरा शतक, छक्‍कों की बारिश कर बनाया वर्ल्‍ड रिकॉर्ड

IND vs ENG: जायसवाल ने ठोका लगातार दूसरा दोहरा शतक, छक्‍कों की बारिश कर बनाया वर्ल्‍ड रिकॉर्ड
यशस्‍वी जायसवाल ने राजकोट टेस्‍ट में ठोका दोहरा शतक

Highlights:

Yashasvi Jaiswal double century: यशस्‍वी जायसवाल ने राजकोट टेस्‍ट में ठोका दोहरा शतक

Yashasvi Jaiswal Records: जायसवाल ने वर्ल्‍ड रिकॉर्ड बनाया

Yashasvi Jaiswal double century, India vs England: यशस्‍वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने लगातार दूसरा दोहरा शतक ठोक दिया है. विशाखापतनम के बाद राजकोट में भी उन्‍होंने इंग्‍लैंड के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी. उन्‍होंने इस दौरान छक्‍कों की बारिश करके वर्ल्‍ड रिकॉर्ड बना दिया. जायसवाल और सरफराज खान की तूफानी बल्‍लेबाजी के दम पर भारत ने इंग्‍लैंड को 557 रन का टारगेट दिया. दोनों नाबाद लौटे. भारत ने 4 विकेट पर 430 रन बनाकर अपनी दूसरी पारी घोषित की. दूसरे सेशन में सरफराज की फिफ्टी और जायसवाल का दोहरा शतक पूरा होने के कुछ देर ही रोहित शर्मा ने पारी घोषित कर दी. राजकोट में जायसवाल ने 231 गेंदों में अपने 200 रन पूरे किए. 

 

जो रूट के ओवर की पहली गेंद पर सिंगल लेकर जायसवाल ने अपना दोहरा शतक पूरा किया. इसके बाद तो उन्‍होंने रूट के इस ओवर की तीसरी और चौथी गेंद पर लगातार दो छक्‍के लगाकर वर्ल्‍ड रिकॉर्ड बना दिया. जायसवाल ने एक टेस्‍ट पारी में 12 छक्‍के लगाने का वर्ल्‍ड रिकॉर्ड बनाया. उन्‍होंने वसीम अकरम के 12 छक्‍कों के रिकॉर्ड की बराबरी की. वसीम अकरम ने 1996 में ये कमाल किया था. जायसवाल 236 गेंदों पर 214 रन बनाकर नाबाद लौटे. इसके बाद उन्‍होंने 14 चौके लगाए. वहीं अपना डेब्‍यू मैच खेल रहे सरफराज ने लगातार दूसरी फिफ्टी लगा दी है. उन्‍होंने 72 गेंदों पर 6 चौके और तीन छक्‍कों के दम पर नॉटआउट 68 रन बनाए.  

 

कांबली और कोहली के क्‍लब में जायसवाल की एंट्री

जायसवाल विनोद कांबली, विराट कोहली (Virat kohli) के बाद टेस्‍ट में लगातार दो दोहरा शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय हैं. जायसवाल बीते दिन शतक बनाने के बाद कमर दर्द की वजह से रिटायर्ड हर्ट हो गए थे. वो 104 रन पर रिटायर्ड हर्ट हुए थे. तीसरे दिन भारत ने अपनी दूसरी पारी में दो विकेट पर 196 रन बनाए. शुभमन गिल 65 रन  और कुलदीप यादव ने तीन से आगे पारी को बढ़ाते हुए चौथे दिन के खेल की शुरुआत की. गिल 91 रन पर रन आउट हुए. उनके पवेलियन लौटने के बाद जायसवाल बैटिंग करने उतरे. वहीं कुलदीप यादव के 27 रन पर आउट‍ होने के बाद सरफराज खान क्रीज पर आए. इसके बाद तो दोनों बल्‍लेबाजों ने मिलकर तबाही मचा दी. दोनों के बीच 158 गेंदों पर 172 रन की अटूट पार्टनरशिप हुई. इस पार्टनरशिप के दम पर भारत ने इंग्‍लैंड के सामने पहाड़ जैसा लक्ष्‍य रखा.

 

ये भी पढ़ें-

बड़ी खबर: भारत का सबसे 'अनमोल' गोल्‍ड, Badminton Asia Team Championships में टीम इंडिया ने रचा इतिहास, पहली बार जीता खिताब

बड़ी खबर: आर अश्विन के राजकोट टेस्‍ट खेलने पर आई बड़ी अपडेट, जानिए टीम से वापस कब जुड़ेंगे

Ishan Kishan update: इशान किशन पर आई बड़ी अपडेट, परिवार समेत दो कमरे के किराए के फ्लैट में रहने पर क्‍यों हुए मजबूर? जानिए वजह