Dhruv jurel, Ind vs ENG: भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के लिए रांची पहुंच गई है. रांची पहुंचते ही भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल (Dhruv jurel) की एमएस धोनी के साथ पहली मुलाकात की यादें भी ताजा हो गई. रांची धोनी का घर हैं और उनके घर में जुरेल टीम इंडिया की तरफ से टेस्ट मैच खेलेंगे. जुरेल भारतीय टीम की जर्सी में धोनी से मिलना चाहते हैं.
बीसीसीआई ने राजकोट टेस्ट में डेब्यू करने वाले जुरेल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया. जिससे वो धोनी के साथ अपनी पहली मुलाकात पर बात करते हुए नजर आ रहे हैं. जुरेल ने बताया कि उनके यहां तक पहुंचने के पीछे धोनी के 5 शब्दों का बहुत बड़ा हाथ है. युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल 23 फरवरी से शुरू होने वाले चौथे टेस्ट के दौरान फिर से पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) से मिलना चाहते हैं.
आईपीएल में धोनी से हुई थी मुलाकात
राजकोट में भारत की पहली पारी में 46 रन बनाकर शानदार पदार्पण करने वाले जुरेल 2021 में राजस्थान रॉयल्स के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अपने पहले डेब्यू सीजन के दौरान केवल एक बार धोनी से मिले. वो एक बार फिर धोनी से मिलकर उनसे ज्यादा से ज्यादा चीजें सीखना चाहता है. जुरेल ने ‘बीसीसीआई डॉट टीवी’ से कहा-
जुरेल ने आईपीएल 2021 में धोनी से हुई मुलाकात का जिक्र करते हुए कहा-
मैं खड़े होकर उन्हें देख रहा था कि क्या धोनी मेरे सामने खड़े हैं. मैंने पहली बार उनसे तभी बातचीत की थी और मैं खुद को चुटकी काट रहा था कि क्या यह सपना है? मैं उनसे 2021 में मिला था, वो शायद मेरा आईपीएल में पहला साल था. मैंने उनसे पूछा कि क्या मैं आपके साथ एक फोटो ले सकता हूं और हमने एक फोटो क्लिक की थी.
जुरेल ने बताया कि धोनी ने पहली मुलाकात में उन्हें सलाह दी थी कि बस गेंद को देखो और खेलो और उस सलाह ने उनकी काफी मदद की.
ये भी पढ़ें :-
...तो क्या विराट-अनुष्का का बेटा अकाय ब्रिटिश नागरिक होगा? जानिए क्या कहते हैं नियम