India vs England, Hyderabad Test: भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ हैदराबाद टेस्ट में 190 रन की बढ़त हासिल कर ली है. तीसरे दिन के पहले सेशन में भारतीय टीम 436 रन पर ऑल आउट हो गई. इससे पहले इंग्लैंड की पारी 246 रन पर सिमट गई थी. भारत ने पहले टेस्ट के तीसरे दिन यानी शनिवार की शुरुआत 421/7 से आगे खेलते हुए की. हर किसी की नजर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के शतक पर थी, जो 81 रन पर खेल रहे थे, मगर तीसरे दिन का खेल शुरू होने के कुछ देर बाद ही जो रूट (Joe Root) ने उन्हें झटका दे दिया. जडेजा के रूप में भारत को तीसरे दिन का पहला झटका लगा. वो 180 गेंदों पर 87 रन बनाकर रूट की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हुए.
जडेजा से पहले चला राहुल और जायसवाल का बल्ला
जो रूट ने 79 रन पर चार विकेट लिए. जबकि रेहान अहमद और टॉम हार्टली को दो- दो सफलता मिली. जैक लीच भी एक विकेट लेने में सफल रहे. पहली पारी में भारतीय बल्लेबाजी की बात करें तो पहले दिन रोहित शर्मा (24) के रूप में पहला विकेट गंवाने के बाद भारत ने दूसरे दिन पूरे दिन बैटिंग की. यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल (KL Rahul) ने दूसरे दिन इंग्लिश गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाई. जायसवाल ने 74 गेंदों में 80 रन और केएल राहुल ने 123 गेंदों में 86 रन बनाए. भरत ने 41 रन बनाए. वहीं स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल 23 रन, श्रेयस अय्यर 35 रन ही बना पाए.