IND vs ENG: जो रूट के LBW डिसीजन पर क्‍यों मचा बवाल? बिना गेंद बैट पर लगे अंपायर को कैसे दिख गए स्पाइक्स, सोशल मीडिया पर मचा कोहराम

IND vs ENG: जो रूट के LBW डिसीजन पर क्‍यों मचा बवाल? बिना गेंद बैट पर लगे अंपायर को कैसे दिख गए स्पाइक्स, सोशल मीडिया पर मचा कोहराम
जो रूट के LBW डिसीजन पर बवाल मच गया है

Story Highlights:

India vs England के बीच हैदराबाद में खेला जा रहा है पहला टेस्‍ट

joe root के LBW डिसीजन पर मचा कोहराम

Joe Root LBW Controversy:  भारत और इंग्‍लैंड (India vs England) के बीच हैदराबाद में पहला टेस्‍ट मैच खेला जा रहा है. इंग्‍लैंड की टीम टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी. पहले सेशन में भारतीय गेंदबाज हावी रहे. पहले सेशन में इंग्‍लैंड ने तीन विकेट के नुकसान पर 108 रन बना लिए हैं. हालांकि इस सेशन में जो रूट (joe root) के एलबीडब्ल्यू के फैसले पर बवाल मच गया है. रूट रवींद्र जडेजा (ravindra jadeja) के जाल में लगभग फंस गए थे, मगर अंपायर के एक फैसले ने उन्‍हें बचा लिया, जिसके बाद उन्‍होंने जॉनी बेयरस्‍टो के साथ  पार्टनरशिप  की. रूट को लेकर अंपायर के फैसले पर कोहराम मच गया है. 


बात रवींद्र जडेजा के ओवर की है. जडेजा की गेंद पर रूट फंसते हुए नजर आ रहे  थे. भारत ने उनके खिलाफ जोरदार एलबीडब्‍ल्‍यू अपील की, मगर अंपायर ने उन्‍ह‍ें नॉट आउट दिया. जिसके बाद भारत ने रिव्‍यू लेने का फैसला किया. रूट का मामला काफी करीबी था, मगर वो बच गए. उन्‍हें नॉट आउट करार दिया गया. जिस पर घमासान मचा हुआ है.

अंपायर को नजर आ गई हलचल

रूट उनके बैट और गेंद के बीच काफी गैप था और यहीं पर अंपायर को लेकर बवाल मच गया. रूट काफी लकी रहे. दरअसल गेंद रूट के बल्‍ले से लगी ही नहीं थी. इसके बावजूद अंपायर को स्‍पाइक्‍स दिख गए. अंपायर को बॉल के बैट के करीब पहुंचते ही अल्ट्रा एज में हलचल नजर आ गई. जिसे लेकर सोशल मीडिया पर सवाल खड़े होने लगे हैं. कुछ यूजर्स का कहना है कि बॉल यहां तक कि बैट से पास भी नहीं हुई. रूट को जीवनदान मिलने के बाद उन्‍होंने पहले सेशन में बेयरस्‍टो के पार्टनरशिप की. रूट ने इस दौरान वर्ल्‍ड रिकॉर्ड बना दिया. वो वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप में 4000 रन बनाने वाले इतिहास में पहले बल्‍लेबाज बन गए हैं

Australian open 2024: रोहन बोपन्‍ना का 43 की उम्र में कमाल, पहली बार साल के पहले ग्रैंडस्‍लैम के फाइनल में की एंट्री

बड़ी खबर: मैरीकॉम ने संन्‍यास की अफवाह को किया खारिज, बोलीं-गलत तरीके से मेरे...