IND vs ENG: आर अश्विन, रवींद्र जडेजा नहीं तो किसके दम पर भारत ने सीरीज में बनाया दबदबा? शुभमन गिल ने दिया जवाब

IND vs ENG: आर अश्विन, रवींद्र जडेजा नहीं तो किसके दम पर भारत ने सीरीज में बनाया दबदबा? शुभमन गिल ने दिया जवाब
शुभमन गिल ने भारतीय तेज गेंदबाजों की जमकर तारीफ की

Highlights:

Ind vs Eng: भारत पांच मैचों की सीरीज में आगे है

Shubman Gill: शुभमन गिल ने भारतीय तेज गेंदबाजों की तारीफ की

Shubman Gill, India vs England: भारत इंग्‍लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से है. हैदराबाद टेस्‍ट गंवाने के बाद भारत ने विशाखापतनम और राजकोट टेस्‍ट में हासिल की. अब 23 फरवरी से रांची में शुरू होने वाले चौथे टेस्‍ट पर टीम की नजर है, जिसे जीतकर रांची में भी सीरीज पर कब्‍जा जमाने की कोशिश करेगी. रांची टेस्‍ट से पहले भारतीय बल्‍लेबाज ने बताया कि किसकी वजह से टीम ने सीरीज में अंतर पैदा हुआ. शुभमन गिल (Shubman Gill) का मानना है कि भले ही पिचें भारतीय तेज गेंदबाजों के पूरी तरह से पक्ष में नहीं रही हो, लेकिन अहम मौकों पर विकेट झटकने की उनकी काबिलियत ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में काफी अंतर पैदा किया. 

 

आर अश्विन (11 विकेट), रवींद्र जडेजा (12 विकेट), कुलदीप यादव (आठ विकेट) और अक्षर पटेल (पांच विकेट) इन सभी चार स्पिनरों ने मिलकर तीन टेस्ट में 36 विकेट चटकाये, लेकिन भारतीय तेज गेंदबाज अभी तक 22 विकेट हासिल कर पाये हैं. हालांकि विकेटों की संख्या भले ही स्पिनरों के पक्ष में हो, लेकिन गिल ने कहा कि तेज गेंदबाजों ने परिस्थितियों के अनुसार अच्छी गेंदबाजी कर टीम को आगे बनाये रखा. गिल ने शुक्रवार से शुरू होने वाले चौथे टेस्ट से पहले आयोजित प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में कहा- 

 

हम भारत में जहां खेलें, विकेट स्पिनरों को थोड़ा मदद करते हैं. अश्विन भाई और  जडेजा भाई वैसे भी विकेट ले ही लेंगे, लेकिन जिस तरह से हमारे तेज गेंदबाजों ने गेंदबाजी की है, उससे इस श्रृंखला में अंतर पैदा हुआ है.

 

तेज गेंदबाजों के पास भारतीय परिस्थितियों का अनुभव 

 

भारत हालांकि रांची टेस्ट में जसप्रीत बुमराह (jasprit bumrah) के बिना होगा, क्योंकि इस मुख्य तेज गेंदबाज को कार्यभार प्रबंधन के चलते आराम दिया गया है. उन्होंने अभी तक तीन टेस्ट में 17 विकेट झटके हैं और भारतीय गेंदबाजों में शीर्ष पर चल रहे हैं,  लेकिन गिल ने कहा कि अन्य तेज गेंदबाजों के पास भी इन हालात का काफी अनुभव है, जिससे वे प्रभाव डाल सकते हैं, जिसके लिए उन्होंने मोहम्मद सिराज का उदाहरण दिया जिन्होंने राजकोट में चार विकेट झटके थे. गिल ने कहा- 

 

जैसा कि मैंने विराट भाई के बारे में कहा है, अगर ‘बूम’ भाई जैसा गेंदबाज नहीं खेल रहा है तो किसी भी टीम को उनकी कमी खलेगी, विशेषकर तब जब वह हमारे तेज गेंदबाजी आक्रमण का अगुआ हो, लेकिन अगर आप देखें तो सिराज ने पिछले मैच में अहम मौके पर चार विकेट लिये थे.  इसलिये मुझे लगता है कि सभी तेज गेंदबाजों के पास भारतीय परिस्थितियों का काफी अनुभव है, विशेषकर रिवर्स स्विंग गेंदबाजी का.

 

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs ENG, Ranchi Test : जसप्रीत बुमराह की जगह मुकेश कुमार और आकाश दीप में किसे मिलेगा मौका? आंकड़ों में छिपा जवाब

SIX Sixes in Over : 6,6,6,...छह गेंद में लगातार छह छक्के जड़कर आंध्र प्रदेश के बल्लेबाज ने काटा बवाल, विरोधी टीम ने 865 रन बनाकर दिया जवाब, देखें Video

IND vs ENG, Ranchi Test : इंग्लैंड ने बढ़ाई भारत की टेंशन! 4 मैच में टीम इंडिया के 21 विकेट लेने वाले खूंखार गेंदबाज की होगी वापसी, जानें क्या है प्लान?