IND vs ENG: 90 साल में 131 टेस्ट में भिड़े भारत-इंग्लैंड, जानिए मैच जीतने के मामले में टीम इंडिया से कितने आगे हैं अंग्रेज

IND vs ENG: 90 साल में 131 टेस्ट में भिड़े भारत-इंग्लैंड, जानिए मैच जीतने के मामले में टीम इंडिया से कितने आगे हैं अंग्रेज
रोहित शर्मा और बेन स्टोक्स

Story Highlights:

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 25 जनवरी को खेला जाएगा पहला टेस्ट

IND vs ENG: भारत में हेड टू हेड आंकड़ों में टीम इंडिया आगे है

IND vs ENG, HEAD TO HEAD: भारत और इंग्लैंड के बीच 25 जनवरी से टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने जा रही है. दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट 25 जनवरी को हैरदाबाद में खेला जाएगा. भारतीय टीम इसके लिए जहां पहले से ही हैदराबाद पहुंच चुकी है और तैयारियों में जुटी हुई है. वहीं इंग्लैंड (IND vs ENG) की टीम यूएई से अपनी तैयारी कर भारत पहुंच चुकी है. इंग्लैंड की टीम अब तक भारतीय जमीन पर साल 2012 से टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है. इंग्लैंड की टीम 10 साल के इस सूखे को खत्म करना चाहेगी. दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर की उम्मीद है. इंग्लैंड की टीम जहां भारत में बैजबॉल अपनाना चाहेगी वहीं भारतीय स्पिनर्स अंग्रेजों को अपनी फिरकी में फंसाना चाहेंगे. लेकिन इन सबके बीच चलिए जानते हैं कि हेड टू हेड में दोनों टीमों में से किसका पलड़ा भारी है.

हेड टू हेड रिकॉर्ड

 

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट क्रिकेट का इतिहास काफी बड़ा है. दोनों टीमें सालों से इस फॉर्मेट में एक दूसरे को टक्कर देती आ रही है. दोनों टीमों के बीच जब जब तगड़ा मुकाबला हुआ है फैंस का खूब मनोरंजन हुआ है. कुल हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अब तक टेस्ट में कुल 131 मुकाबले खेले गए हैं. भारत ने इसमें 31 मुकाबले जीते हैं. जबकि इंग्लैंड का पलड़ा भारी है और इंग्लैंड ने कुल 50 मैच जीते हैं. वहीं दोनों टीमों के बीच 50 मैच ड्रॉ रहे हैं.

India vs England: शेड्यूल

 

पहला टेस्ट: 25-29 जनवरी, हैदराबाद
दूसरा टेस्ट: 2-6 फरवरी, विशाखापट्टनम
तीसरा टेस्ट: 15-19 फरवरी, राजकोट
चौथा टेस्ट: 23-27 फरवरी, रांची
5वां टेस्ट: 7-11 मार्च, धर्मशाला

 

पहले दो टेस्ट के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा , अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उप कप्तान), आवेश खान.

 

इंग्लैंड टीम: बेन स्टोक्स (कप्तान), रेहान अहमद, जेम्स एंडरसन, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, शोएब बशीर, हैरी ब्रूक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, बेन फॉक्स, टॉम हार्टले, जैक लीच, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, जो रूट और मार्क वुड.
 

ये भी पढ़ें:

IND vs ENG: भारत के खिलाफ सीरीज से पहले इंग्लैंड को बड़ा झटका, स्टार बल्लेबाज ने इस वजह से दौरे से लिया नाम वापस

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले भारत के दिग्गज बल्लेबाज का बड़ा कमाल, 20,000 फर्स्ट क्लास रन पूरे, ऐसा करने वाले चौथे भारतीय