Mohammed Shami Retirement : मोहम्मद शमी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का बताया प्लान, कहा - जिस दिन मुझे...

Mohammed Shami Retirement : मोहम्मद शमी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का बताया प्लान, कहा - जिस दिन मुझे...
Mohammed Shami Retirement : मोहम्मद शमी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का बताया प्लान, कहा - जिस दिन मुझे...

Highlights:

Mohammed Shami Retirement : शमी ने संन्यास पर दिया बड़ा बयानMohammed Shami Retirement : टीम इंडिया से चोट के चलते दूर हैं शमी

Mohammed Shami Retirement : भारत में पिछले साल 2023 में होने वाले वर्ल्ड कप (World Cup 2023) में मोहम्मद शमी ने अपनी गेंदबाजी से सभी का दिल जीता. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया भले ही वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में हार गई लेकिन शमी ने गेंदबाजी से भारत को जिताने में कोई कसर नहीं बाकी रखी. तबसे चोट के चलते टीम इंडिया से बाहर चलने वाले शमी अक्सर मीडिया के जरिए सामने आते रहते हैं. अब 33 साल के हो चुकी शमी ने अपने क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने का प्लान बताते हुए बड़ा खुलासा कर डाला.


शमी ने रिटायरमेंट पर क्या कहा ?


वर्ल्ड कप 2023 के सात मैचों में 24 विकेट लेने वाली शमी ने नेटवर्क-18 से बातचीत में क्रिकेट से संन्यास लेने के बारे में कहा

 

मैं जिस दिन क्रिकेट से बोर होने लग जाउंगा क्रिकेट को छोड़ दूंगा. मुझे किसी चीज का लोड लेने की जरूरत नहीं है और ना ही मुझे कोई समझाने वाला है और ना ही मेरे फैमिली में कोई मुझे कुछ कहता है. जिस दिन मुझे सुबह उठकर ये लगा कि अरे यार ग्राउंड जाना है. उसी दिन मैं खुद ट्वीट करके संन्यास ले लूंगा.  

 

शमी से आगे उनकी बायोपिक को लेकर सवाल किया गया तो शमी ने कहा कि हां, मेरी भी बायोपिक आएगी. कोई एक्टर नहीं तो क्रिकेट छोड़ने के बाद मैं खुद अपनी बायोपिक में काम कर लूंगा.

 

रोहित ज्यादा खतरनाक बल्लेबाज 


वहीं शमी ने विराट कोहली और रोहित शर्मा की बैटिंग के बारे में कहा 

 

विराट कोहली बड़े प्यार-प्यार से शॉट्स खेलता है. लेकिन रोहित जितनी देर तक खेलता है ना बहुत ही गंदा और दूर-दूर मारता है. विराट से ज्यादा खतरनाक बल्लेबाज रोहित शर्मा हैं. कप्तान के तौरपर मुझे महेंद्र सिंह धोनी ज्यादा ख़ास लगते हैं क्योंकि उन्होंने देश को तीन-तीन ट्रॉफी जिताकर दी हैं. जो धोनी ने अचीव किया है, वह शायद अभी तक कोई नहीं अचीव कर सका है. 

 

ये भी पढ़ें :- 

U19 World Cup 2024: सचिन ने भारत को वर्ल्‍ड कप फाइनल में पहुंचाया तो परिवार बोला- हमें तो कभी नहीं लगा था कि इतना अच्‍छा खेलेगा

IND vs ENG: ब्रेंडन मैक्कलम ने विराट कोहली को किया चैलेंज, कहा- मेरी टीम को उसका इंतजार है, मैं उसे...

Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह का बवाल, ICC टेस्ट रैंकिंग्स में नंबर 1 गेंदबाज बन रचा इतिहास, अब तक कोई नहीं कर पाया है ऐसा