श्रेयस अय्यर और इशान किशन पर क्या सचिन तेंदुलकर ने साधा निशाना? घरेलू क्रिकेट के फायदे गिनाते हुए कहा - जब भी मौका मिला...

श्रेयस अय्यर और इशान किशन पर क्या सचिन तेंदुलकर ने साधा निशाना? घरेलू क्रिकेट के फायदे गिनाते हुए कहा - जब भी मौका मिला...
एक मैच के दौरान इशान और अय्यर जबकि दूसरी तरफ कश्मीर में सचिन तेंदुलकर

Highlights:

Sachin Tendulkar : घरेलू क्रिकेट पर क्या बोले सचिन तेंदुलकर ?

Sachin Tendulkar : इशान और अय्यर को लेकर दिया बड़ा संकेत

Sachin Tendulkar : टीम इंडिया के बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन और मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्‍ट्रेक्‍ट से बाहर कर दिया है. इन दोनों खिलाड़ियों के सेंट्रल कॉन्‍ट्रेक्‍ट से बाहर होने की प्रमुख वजह दोनों खिलाड़ियों का घरेलू क्रिकेट नहीं खेलना माना गया, जबकि टेस्ट क्रिकेट से दूरी बनाना माना जा रहा है. जिसके बाद से तमाम पूर्व क्रिकेटर्स ने इशान किशन और श्रेयस अय्यर को लेकर अपनी राय रखी. वहीं अब भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने भी खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट के फायदे गिना डाले हैं.

 

सचिन तेंदुलकर ने क्या कहा ?

 

भारत में इन दिनों जारी रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले को लेकर सचिन तेंदुलकर ने एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा,

 

रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुज्कबले काफी दिलचस्प हो रहे हैं. मुंबई ने पहले ही फाइनल में जगह बना डाली है, जबकि दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला अंतिम दिन तक रोमांचक मोड़ पर आ गया है. मध्य प्रदेश को जहां 90 से अधिक रन तो विदर्भ को चार विकेट और चटकाने हैं. अपने पूरे करियर के दौरान मुझे जब भी मौका मिला तो मैं मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी खेलने को लेकर काफी जुनूनी रहा. जब हम बड़े हुए तो हमारी टीम में सात से आठ भारतीय खिलाड़ी थे और उनके साथ खेलना शानदार एहसास रहा.

 

 

 

 

सचिन तेंदुलकर ने आगे लिखा,

 

जब भी भारत के खिलाड़ी अपनी घरेलू टीम के साथ खेलते हैं तो इसे ना सिर्फ उनके खेल की क्वालिटी बढ़ती है बल्कि कई युवा खिलाड़ियों को नई पहचान भी मिलती है. घरेलू टीम में टॉप खिलाड़ियों के भाग लेने से समय के साथ फैंस भी अपनी घरेलू टीम को सपोर्ट करते नजर आते हैं. इस चीज को देखना वाकई शानदार है कि बीसीसीआई घरेलू क्रिकेट को भी हर एक तरह से समान प्राथमिकता दे रहा है.

 

ये भी पढ़ें :- 

Babar Azam : बाबर आजम ने 7 चौके और दो छक्के से रिजवान की टीम को पीटा, 204 का टोटल बनाने के बाद 4 रन से जीती पेशावर

T20 वर्ल्ड कप 2024 से ठीक पहले भारतीय फैंस के लिए बड़ी खबर, अब मोबाइल पर बिना पैसे दिए मुफ्त में देख सकेंगे सभी मैच

स्टीव स्मिथ और लाबुशेन को आउट करने के लिए जब आर अश्विन को करनी पड़ी थी मीडिया से दोस्ती, कहा- ‘आधी जंग तो वहीं जीत गया था मैं’