भारत और इंग्लैंड के बीच 5वां और आखिरी टेस्ट धर्मशाला के मैदान पर खेला जाना है. टीम इंडिया पहले ही सीरीज पर कब्जा जमा चुकी है और 3-1 से सीरीज अपने नाम कर चुकी है. हालांकि आखिरी मैच में ये देखने लायक होगा कि इंग्लैंड की टीम कैसा खेल अपनाती है. दोनों टीमें धर्मशाला के मैदान पर पहुंच चुकी हैं और अभ्यास में जुट गई. इस बीच इंग्लैंड की टीम का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें अंग्रेज टीम पहाड़ी रास्तों पर दौड़ लगाती दिखाई दे रही है.
खिलाड़ियों ने की अनोखी ट्रेनिंग
इंग्लैंड की टीम 3 मार्च को धर्मशाला पहुंच गई थी. दोनों टीमों ने सोमवार को अभ्यास सेशन भी किया. हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में दोनों टीमें आखिरी टेस्ट से पहले अभ्यास में जुट गई है. भारतीय टीम ने अब तक सीरीज में बैजबॉल को चलने नहीं दिया है. कोच ब्रेंडन मैक्कलम ने कहा कि वि इससे पीछे हटने वाले नहीं हैं और उनकी टीम कभी भी वापसी कर सकती है.
बैजबॉल खेलना जारी रखेगी इंग्लैंड की टीम
मैक्कलम ने यूके मीडिया से कहा कि कई बार हम बैकफुट पर रहे लेकिन हमने अपने खेलने का तरीका नहीं बदला. हमने ये सीरीज गंवाई, एशेज 2-2 की बराबरी पर खत्म हुआ लेकिन 18 महीने पहले की तुलना में हम आज अच्छी टीम हैं. हम अपनी कोशिश जारी रखेंगे. इंग्लैंड टीम का कोच बनने का ये गलत समय नहीं है.
बता दें कि रांची टेस्ट के बाद भी इंग्लैंड की टीम के कप्तान बेन स्टोक्स से बैजबॉल को लेकर सवाल पूछा गया था. इसपर उन्होंने कहा था कि हर कोई मैच में जीत के इरादे से उतरता है. लेकिन जब हार मिलती है तो लोग कहते हैं कि हम क्रूर नहीं हैं. लेकिन जब हम जीतते हैं तो वो ऐसा कहते हैं. मुझे समझ नहीं आता. हम मैच जीतने की हर मुमकिन कोशिश करते हैं.
ये भी पढे़ं
IPL 2024: यह आईपीएल विजेता टीम बनी कप्तान और कोचेज का काल, 4 सीजन में लगाई लाइन, अब इन्हें दी जिम्मेदारी
केएल राहुल की चोट पर बड़ी अपडेट, लंदन से भारत लौटे, IPL 2024 के लिए इन लोगों से लेना होगा सर्टिफिकेट
IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबाद को इस देश के प्लेयर्स पर सबसे ज्यादा भरोसा, यहां देखें पैट कमिंस से पहले के सभी कप्तानों का रिपोर्ट कार्ड