भारत- इंग्लैंड के बीच धर्मशाला के मैदान पर खेला जाने वाला पांचवां और आखिरी टेस्ट आर अश्विन के लिए बेहद स्पेशल है. ये टेस्ट अश्विन के टेस्ट करियर का 100वां टेस्ट होने जा रहा है. अश्विन इस टेस्ट को बेहद स्पेशल बनाना चाहते हैं. ऐसे में इससे पहले अश्विन के कुछ पुराने किस्से वायरल हो रहे हैं जिसे फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. अश्विन ने इन्हीं में से धोनी का भी एक किस्सा याद किया. अश्विन ने कहा कि जब मैंने टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला शतक लगाया था तो धोनी इसे देख हैरान रह गए थे.
जब अश्विन की बल्लेबाजी देख धोनी हो गए थे प्रभावित
साल 2011 में अश्विन अपने करियर का तीसरा टेस्ट खेल रहे थे. ये मुकाबला वेस्टइंडीज के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े में खेला जा रहा था. अश्विन ने पहली पारी में 113 रन ठोके थे. वहीं गेंद से भी इस खिलाड़ी ने कमाल किया था और 9 विकेट लिए थे. अश्विन को अंत में प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया था. अश्विन ने 5 विकेट हॉल भी लिाय था. इस तरह मैच ड्रॉ हो गया था.
आईपीएल में धोनी ने दिए कई मौके
अश्विन टेस्ट मैच की आखिरी गेंद पर रन आउट हो गए थे. ऐसे में अब इस गेंदबाज ने कहा है कि धोनी को उनकी बल्लेबाजी के बारे में पता नहीं था और उन्हें इसी के चलते चेन्नई सुपर किंग्स में भी ज्यादा मौके नहीं मिले थे. ईएसपीएनक्रिकइंफो क्रिकेट मंथली में अश्विन ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि धोनी को ये बात पता थी कि मैं इतनी अच्छी बल्लेबाजी कर सकता हूं. क्योंकि आईपीएल में मैं ज्यादा बल्लेबाजी नहीं कर पाया था. मैं नंबर 9 और 8 पर आता था. ऐसे में गेंद मारना मुझे नेचुरली आता है.
अश्विन ने आगे कहा कि जब तीसरे टेस्ट में मैंने पहली बार शतक ठोका तब उन्होंने मेरे पास आकर कहा कि मुझे नहीं पता था कि तुम इतनी अच्छी बल्लेबाजी करते हो. इसके बाद उन्होंने मुझे कई मौके भी दिए और मैंने चेन्नई के लिए टॉप ऑर्डर में भी खेला. उन्हें मेरी बल्लेबाजी देख लगा था कि मैं अच्छा बल्लेबाज हूं.
बता दें कि अश्विन का असली टैलेंट उनकी गेंदबाजी है.99 टेस्ट में इस खिलाड़ी ने बल्ले से कुल 3309 रन बनाए हैं. इस दौरान उनकी औसत 26.47 की रही है. वहीं अश्विन के नाम 5 शतक और 14 अर्धशतक हैं. अश्विन अपना 100वां टेस्ट खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
ये भी पढ़ें: