WTC Points Table : इंग्लैंड की जीत से साउथ अफ्रीका को बंपर फायदा, भारत का छिना दूसरा स्थान, जानें WTC पॉइंट्स टेबल के कैसे बदले समीकरण

WTC Points Table : इंग्लैंड की जीत से साउथ अफ्रीका को बंपर फायदा, भारत का छिना दूसरा स्थान, जानें WTC पॉइंट्स टेबल के कैसे बदले समीकरण
इंग्लैंड के सामने भारत की हार के बाद जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज

Highlights:

WTC Points Table After India Lost : इंग्लैंड से हार पर भारत को बड़ा नुकसान

WTC Points Table After India Lost : साउथ अफ्रीका को हो गया बड़ा फायदा

WTC Points Table After India Lost : बेन स्टोक्स (Ben Stokes) की कप्तानी वाली इंग्लैंड की टेस्ट टीम ने जैसे ही हैदराबाद के मैदान में भारत (India vs England) को 28 रन से हराया. उसके बाद से ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की अंकतालिका में बड़े बदलाव हो गए हैं. भारत पर जीत से जहां इंग्लैंड को तो कुछ फायदा नहीं हुआ. वहीं टीम इंडिया को तगड़ा नुकसान हुआ और वह दूसरे स्थान से खिसककर सीधे पांचवें स्थान पर आ गई है. जबकि इसके विपरीत साउथ अफ्रीका की टीम को इंग्लैंड की जीत से बंपर फायदा हुआ और वह पांचवें स्थान से आगे बढ़कर दूसरे स्थान पर आ गई है.

 

भारत को तगड़ा नुकसान   


वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की अंकतालिका (WTC Points Table) की बात करें तो इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया का जीत प्रतिशत 54.16 का था, जो अब हार से घटकर 43.33 हो गया है. इसके साथ ही टीम इंडिया दूसरे से पांचवें स्थान पर आ गई है. भारत ने अभी तक पांच मैच खेले और दो में जीत व दो में उसे हार का सामना करना पड़ा. जबकि एक मैच बराबरी पर समाप्त हुआ है. इसके साथ ही इंग्लैंड की टीम को कोई फायदा नहीं हुआ और वह आठवें स्थान पर ही काबिज है. इंग्लैंड की टीम अभी तक 6 मैचों में तीन जीत और दो हार के साथ एक मैच बराबरी पर समाप्त कर चुकी है. जिससे उसका जीत प्रतिशत 29.16 का है. वहीं साउथ अफ्रीका की टीम 50 जीत प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर आ गई है.

 


वेस्टइंडीज से हारकर भी टॉप पर ऑस्ट्रेलिया 


वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की अंकतालिका में टॉप पर वेस्टइंडीज से पिंक बॉल टेस्ट मैच में हार के बावजूद ऑस्ट्रेलिया 55 प्रतिशत जीत के साथ काबिज है. जबकि वेस्टइंडीज की टीम 33.33 जीत प्रतिशत के साथ 7वें पायदान पर है. ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका के बाद तीसरे पायदान पर 50 जीत प्रतिशत के साथ न्यूजीलैंड और इतने ही 50 जीत प्रतिशत के साथ चौथे स्थान पर बांग्लादेश शामिल है. मालूम हो कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की अंकतालिका में 2025 तक टॉप पर रहने वाली दो टीमों के बीच ऐसिहासिक फाइनल मुकाबला जून 2025 में इंग्लैंड में खेला जायेगा. 

 

ये भी पढ़ें :- 

AUS vs WI: कौन हैं शमार जोसेफ? गांव में न टीवी, न फोन और न इंटरनेट, घर पहुंचने में लगते है 2 दिन, पेड़ काटे, मजदूर-सिक्‍योरिटी गार्ड ऑस्‍ट्रेलिया को दिन में तारे दिखाए
हैदराबाद में हार के बाद WTC पॉइंट्स टेबल में टीम इंडिया को बड़ा नुकसान, बांग्लादेश से भी खराब हैं हालात
IND vs ENG: बेन स्टोक्स हैदराबाद टेस्ट जीतकर गरजे, कहा- हम हार से नहीं डरते, मेरी कप्तानी में ये सबसे बड़ी जीत, पोप की पारी सबसे महान